PM FPO Yojana 2023: मिलेगा 15-15 लाख, बस करना होगा ये काम

Untitled

PM FPO Yojana 2023: मिलेगा 15-15 लाख, बस करना होगा ये काम

PM FPO Yojana 2023: मिलेगा 15-15 लाख, बस करना होगा ये काम

PM Kisan FPO Yojana 2023 : 

इस योजना के तहत देश के किसान अन्य प्रकार के भी फायदे होंगे जैसे बने संगठनों से जुड़े किसानों को अपनी उपज के लिए बाजार मिलेगा। साथ ही उनके लिए खाद, बीज, दवाई और कृषि उपकरण जैसा जरूरी सामान खरीदना बेहद आसान होगा। एक और बड़ा फायदा होगा कि किसान बिचौलियों से मुक्ति हो जाएंगे। एफपीओ सिस्टम में किसानों को अपनी फसल के लिए अच्छा रेट मिलेगा।

इस योजना के तहत अगर संगठन मैदानी क्षेत्र में काम करता है तो उसमें कम से कम 300 किसान जुड़े होने चाहिए। इसी तरह यह संगठन पहाड़ी क्षेत्र में काम करता है तो 100 किसानो को इससे जुड़े होने चाहिए। तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस PM Kisan FPO Yojana 2023 का लाभ उठाने के लिए देश के किसानो को इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा।

[widget id=”text-160″]

 

Download SarkariExam Mobile App

FPO क्या होता है ?

 

Get SarkariExam Job Alert on WhatsApp

FPO एक प्रकार का किसान उत्पादक संगठन है जो किसानों के हित में कार्य करता है और कंपनी एक्ट के अंतर्गत रजिस्टर्ड होता है। पीएम किसान FPO योजना के अंतर्गत ऐसे संगठनों को बढ़ावा दिया जाएगा। इस योजना के माध्यम से संगठनों को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। अब देश के किसान को खेती में भी कारोबार की तरह लाभ मिलेगा।


पीएम किसान एफपीओ योजना का लाभ उठाने के लिए कम से कम 11 किसानों को संगठित होकर अपनी कृषि कंपनी बनानी होगी। एफपीओ संगठनों को सरकार द्वारा वह सभी फायदे भी प्रदान किए जाएंगे जो एक कंपनी को प्रदान किए जाते हैं। इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि 3 सालों मैं प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से देश के 10000 नए किसानो का संगठन बनाया जाएगा।

पीएम किसान FPO योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया 2023

1. सर्वप्रथम आपको राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
2. अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
3. होम पेज पर आपको एफपीओ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
4. इसके पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
5. अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आएगा।
6. आपको फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी।
– रजिस्ट्रेशन टाइप
– रजिस्ट्रेशन लेवल
– फुल नेम
– जेंडर
– एड्रेस
– डेट ऑफ बर्थ
– पिन कोड
– डिस्ट्रिक्ट
– फोटो आईडी टाइप
– मोबाइल नंबर
– ईमेल आईडी
– कंपनी नेम
– स्टेट
– तहसील
– फोटो आईडी नंबर
– अल्टरनेट मोबाइल नंबर
– लाइसेंस नंबर
– कंपनी रजिस्ट्रेशन
– बैंक नेम
– अकाउंट होल्डर नेम
– बैंक अकाउंट नंबर
– आईएफएससी कोड
7. इसके पश्चात आपको पासबुक या फिर कैंसिल चेक एवं आईडी प्रूफ को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
8. अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

[widget id=”text-160″]

Important Links

Download SarkariExam
Mobile App

Click Here

Join Our 
Telegram
Channel

Join Here

अब Jobs की अपडेट
पाईये Instagram पर

Follow Here

Official website

CLICK HERE

हिंदी में जानकारी के लिए

यहां क्लिक करें

Leave a Comment