UP Internship Scheme 2023 : बेरोजगारों को 2500 रुपए देगी सरकार, तुरंत करे ये कामUP Internship Scheme 2023 :प्रदेश से से बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए व युवाओं को रोजगार से देने के लिए Uttar Pradesh Internship Scheme आरंभ किया गया है इस योजना के अतर्गत प्रदेश के सभी बेरोजगारों को सरकार की तरफ से इंटर्नशिप राशि दिया जाएगा । प्रदेश के सभी बेरोजगार युवाओ को जब तक कोई रोजगार नहीं प्राप्त हो जाता यह योजना सरकार के द्वारा चलाई जाती रहेगी । [widget id=”text-160″]UP Internship Scheme 2023 : इस योजना के माध्यम से 2500 मिलेगी धनराशि हर महीनेसरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से प्रदेश मे 10वीं 12वीं और ग्रेजुएशन का अध्ययन कर रहे युवाओं को तकनीकी संस्थानों और उद्योगों से जोड़ा जा रहा है । इंटर्नशिप की मुफ़्त धनराशि खाते मे दी जाएगी जब तक की उनको स्थायी रूप से कोई नौकरी नहीं मिल जाती है । Uttar Pradesh Internship Scheme के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार 2500 रुपए हर महीने युवाओं को देगी । आवेदक कक्षा 10वीं या 12वीं का छात्र होना चाहिए या स्नातक की पढ़ाई कर रहा उसे अवश्य इस योजना का लाभ लेना चाहिए ।उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित छात्र ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। Download SarkariExam Mobile App[widget id=”text-160″]UP Internship Scheme 2023 : ऑनलाइन फॉर्म भर योजना का लिया जा सकता है लाभइस योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज नीचे दिए गए हैं- आधार कार्ड। पासपोर्ट साइज फोटो। निवास प्रमाण पत्र। बैंक के खाते का विवरण। पैन कार्ड (यदि उपलब्ध हो)। सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र। Get SarkariExam Job Alert on WhatsAppUP Internship Scheme 2023 : अपने जिले के रोजगार कार्यालय से भी करा सकते है पंजीयनछात्रों को रोजगार विभाग के अंर्तगत आने उत्तर प्रदेश के आधिकारिक पोर्टल या up.gov.in क्लिक करना होगा । आधिकारिक पोर्टल पर क्लिक करने के बाद “यूपी इंटर्नशिप योजना” बटन पर क्लिक करे फॉर्म का पेज खुल जाने के बाद जैसे नाम, कक्षा/पाठ्यक्रम, माता-पिता का नाम, मेल आईडी, मोबाइल नंबर अवश्य डाले । इसके बाद उपर दिए गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी। फाइनल सबमिशन बटन से पहले, एक बार अपने आवेदन पत्र का अच्छे से समीक्षा अवश्य कर ले फॉर्म भरने के बाद आवेदन संख्या की पर्ची का प्रिन्ट निकाल कर संभाल कर अवश्य रख ले । ऑनलाइन के अलावा रोजगार कार्यालय में भी आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। |
|||||
Important Links |
|||||
Download SarkariExam
|
Click Here |
||||
Join Our
|
Join Here |
||||
अब Jobs की अपडेट
|
Follow Here |
||||
Official website |
CLICK HERE |
||||
हिंदी में जानकारी के लिए |
यहां क्लिक करें |
||||
[widget id=”text-162″] | |||||
Download Sarkari Naukri Android App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |