UPSC Topper Tips : अगर बनना है IAS ऑफिसर, तो इससे करें खुद को दूर
UPSC Topper Tips : जैसा की हम सभी इस बात को भली भांति जानते हैं कि UPSC परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, लाखों अभ्यर्थी हर साल इस परीक्षा में शामिल जोते हैं, लेकिन शायद कठिन परीक्षाओं में एक होने के कारण इस परीक्षा में हर कोई टॉप करने की नहीं बल्कि बस इसे पास करने की सोचते हैं. और इसी सोच में कोई ज्यादा मेहनत और लगन के कारण टॉपर बनकर उभरता है तो कई कई सारे प्रयासों के बावजूद विफल हो जाता है.
तो क्या इस परीक्षा के लिए कोई शार्ट ट्रिक है या कोई आसान रास्ता है ? तो जवाब है नहीं ! अगर आप भी कर रहें है IAS ऑफिसर बनने की तैयारी तो आज आपको बताते हैं IAS सृष्टि जयंत देशमुख के बारे में, जिन्होनें बताया कि क्या रस्ते अपनाकर आप आपनी यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं.
[widget id=”text-160″]
IAS Shrishti Jayant Journey :
Download Mobile App
सबसे पहले जानते है भोपाल की आईएस श्रृष्टि जयंत के बारे में जिन्होनें वर्ष 2018 में UPSC Result ने 5वां स्थान हासिल किया था. पहले उन्होंने भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया फिर वहीँ से UPSC परीक्षा की तयारी की और अपने पहले ही प्रयास में परीक्षा पास भी की. तो इनकी टिप्स को फॉलो करना तो बनता ही है.
UPSC सिविल सर्विसेज से जुडी हर जानकारी देखें – Click Here
Topper Tips For UPSC Aspirants :
जैसा की IAS श्रृष्टि जयंत सोशल मीडिया के जरिये यूपीएससी छात्रों को टिप्स देती रहती है, और उन्होंने बताया कि इस परीक्षा को पास करने के लिए सही और रणनीतिक तकनीकों को अपनाना बेहद जरुरी है. आपको खुद को फिजिकली और मेंटली दोनों ही तरह से मजबूत रखना है जिसका बेस्ट आप्शन है डेली एक्सरसाइज और मैडिटेशन.
[widget id=”text-160″]
Download Whatsapp GB Status Saver App
खासकर आप अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस ना खोने दें और उन नेगेटिव लोगों या चीजों से दूर रहें जो की आपको डीमोटीवेट करते है और अपने लक्ष्य पर फोकस बनायें रखें.