UP Rojgar Mela 2022 : 72 हजार नयी भर्ती जारी, 10वीं पास यहाँ करें आवेदन

UP Rojgar Mela 2022 : 72 हजार नयी भर्ती जारी, 10वीं पास यहाँ करें आवेदन

UP Rojgar Mela 2022 : 72 हजार नयी भर्ती जारी, 10वीं पास यहाँ करें आवेदन

UP Rojgar Mela 2022 : 

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए आ रही है बहुत ही अच्छी खबर. उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 70 से अधिक जिलो में 72,000 से ज्यादा खाली पड़े पदो के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत प्राइवेट और सरकारी दोनों विभागो मे खाली पड़े पदो पर भर्ती ली जाएगी । उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए यह नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है.

[widget id=”text-160″]

Download SarkariExam Mobile App

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ, गोरखपुर, बनारस, प्रयागराज, ,रायबरेली, आगरा ,आजमगढ़, कानपुर, अयोध्या, फैजाबाद सहित उत्तर प्रदेश के 70 जिलो मे 72,000 पदो पर Up Rojgar Mela 2022 के तहत भर्ती निकाली गयी है।

Join SarkariExam on Whatsapp

उत्तर प्रदेश में सेवायोजन कार्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश मे रह रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के अवसर प्रदान किए जाएंगे । सेवायोजन कार्यालय द्वारा नियोजको और जो भी बेरोजगार अभ्यर्थियों इस रोजगार मेला मे भाग लेना चाहते है उनको अलगा अलग कंपनीयो द्वारा अलगा – अलग स्थान मे नहीं बुलाया जाएगा बल्कि सारे बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं नियोजको को एक ही स्थान पर आमंत्रित कर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। जहाँ नियोजक अपनी आवश्यकता केअनुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन करेगा। और अभ्यर्थियों को भी अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी संस्थान या कंपनी का चयन करने की सुविधा उपलब्ध होती है ।

[widget id=”text-160″]

UP Rojgar Mela 2022 के लिए कैसे करे आवेदन ?

UP Rojgar Mela 2022 के तहत जो भी अभ्यार्थी रोजगार पाना चाहते है उन्हे सबसे पहले अपना पंजीकरण सेवायोजन पोर्टल (sewayojan.up.nic.in) पर करना होगा । इसी प्रकार जो भी कंपनी या संस्था यदि UP Rojgar Mela 2022 मे भाग लेना चाहती है किस अभ्यार्थी को अपने कंपनी या संस्था में नौकरी पर रखना चाहती है तो उसको भी अपना पंजीकरण सेवायोजन पोर्टल (sewayojan.up.nic.in) पर करना होगा ।

Download SarkariExam Mobile App

कंपनी या संस्था के द्वारा सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद जॉब वैकेंसी बनाई जाती है और कंपनी या संस्था के द्वारा यह बतया जाता है यह वैकेंसी किस जगह के लिए दी जा रही है उसके बाद इच्छुक और जरूरतमंद उम्मीदवार है सेवायोजन पोर्टल रजिस्ट्रेशन कर लेते है और जॉब लिस्ट का चयन भी कर लेते है उसके बाद कंपनी या संस्था के द्वारा जिन लोगो ने जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन किया है ऐसे लोगो को ईमेल के जरिए सूचित किया जाता है और इन लोगों को यूपी रोजगार मेले में आने को निमंत्रण दिया जाता है ।

UP Rojgar Mela 2022 में कंपनी या संस्था द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाता है उसके बाद उनके हिसाब से उनको नौकरी दी जाती है तो बिलकुल देर मत करिए अभी नीचे दिये गए लिंक से अपना रजिस्ट्रेशन करिए और नौकरी पाइये.

यूपी रोजगार मेला 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करें  Click Here

Leave a Comment