UP Internship Scheme : सीएम योगी का एलान, यूपी के छात्रों को मिलेंगे 2500 रुपये
UP Internship Scheme : उत्तर प्रदेश राज्य से बेरोजगारी को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा Uttar Pradesh Internship Scheme की की शुरुआत की गई। इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार उन युवाओं को तब तक इंटर्नशिप राशि देगी जब तक को उनको रोजगार नहीं मिल जाता । इस योजन के माध्यम से सरकार 10वीं 12वीं और ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर चुके या जो पढ़ाई कर रहे येसे युवाओं को तकनीकी संस्थानों और उद्योगों से जोड़ा जाएगा और उन्हे तब तक इंटर्नशिप राशि दी जाएगी जब तक उनको स्थायी रूप से नौकरी नहीं मिल जाती । Uttar Pradesh Internship Scheme के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार 2500 रुपए हर महीने युवाओं को देगी ।
Uttar Pradesh Internship Scheme 2022 :
[widget id=”text-160″]
Download Whatsapp GB Status Saver App
जैसा की हमने बताया Uttar Pradesh Internship Scheme के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को इंटर्नशिप के तहत 2500 रुपये हर महीने इंटर्नशिप राशि देने वाली है जिसमे से 1000 रुपये राज्य सरकार देगी और 1500 रुपये केंद्र सरकार की ओर से मिलेगा । इस इंटर्नशिप प्रोग्राम को सरकार साल मे 2 बार हर 6 – 6 महीने पर आयोजित करेगी जिसमे भाग लेने वाले युवाओं को सरकार की तरफ से यह इंटर्नशिप राशि दी जाएगी । और साथ मे जो पढे लिखे नौजवान है जिनके पास कोई नौकरी नहीं है इनको नौकरी के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे ।
Download Mobile App
Uttar Pradesh Internship Scheme कैसे करे आवेदन :
Uttar Pradesh Internship Scheme को आवेदन करने किए सबसे पहले आप को इसके आधिकारिक वेबसाइट up.gov.in पर जाना होगा । इस वेबसाइट पर जाने के बाद आप के सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आप को Uttar Pradesh Internship Scheme का ऑप्शन मिलेगा इस पर आप को क्लिक करना है उसके बाद आप के सामने एक फॉर्म खुलेगा । उस फॉर्म को आप को भर लेना है ।
[widget id=”text-160″]
17 अगस्त और 18 अगस्त की रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न और पैटर्न देखें – Click Here
Uttar Pradesh Internship Scheme का फॉर्म भरते समय आप को कुछ जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपने फॉर्म में संलग्न करनी पड़ेगी जैसे आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, 10वीं, 12वीं अथवा ग्रेजुएशन का मार्कशीट, उत्तर प्रदेश राज्य का स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट का पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज की फोटो । आप को सुझाव दिया जाता है जब आपका आवेदन पूर्ण हो जाए तो आवेदन फॉर्म की एक प्रति अपने पास संभाल कर जरूर रखें ले।