UP Free Laptop Yojana : 20 लाख छात्रो को फ्री मिल रहा लैपटॉप, ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने हाल ही एक बार फिर ये ऐलान कर दिया है की वर्ष 2022 में 12वीं कक्षा मे पास हुये लगभग 20 लाख छात्रो को सरकार फ्री लैपटॉप देगी । ये फ्री लैपटॉप छात्रो को कैसे मिलेगा ।अपडेट सोर्स सरकारीएक्साम, किन छात्रो को मिलेगा इसके लिए आवेदन कहाँ से और कैसे कर सकते है इस सब की जानकारी हम इस पोस्ट में देने वाले है तो इस पोस्ट के अंत पढे और अपना आवेदन करे ।
[widget id=”text-160″]
UP Free Laptop Yojana 2023 :
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने एक बार फिर 12वी पास छात्रो के लिए बड़ी खुशखबरी दी है और हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश सरकार 12वी कक्षा मे पास हुये छात्रो को फ्री लैपटॉप प्रदान करेगी । छात्रो को फ्री लैपटॉप प्रदान करने के पीछे सरकार का मकसद है की इससे छात्रो को आगे की पढ़ाई करने , कालेज के असाइनमेंट बनाने मे, ऑनलाइन अपनी पढ़ाई करने में मदद मिलेगी ।
फ्री लैपटॉप योजना के माध्यम से उन बच्चो को भी लैपटॉप मिल जाएगा जो गरीब है । जो लैपटॉप खरीदने मे असमर्थ है सरकार की इस योजन से ऐसे बच्चो का भी भविष्य सुधरेगा ।
[widget id=”custom_html-2″]
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना उन छात्रो के लिए लायी गयी जिन्होने उत्तर प्रदेश से इस वर्ष अपनी कक्षा12वी की परीक्षा पास की है उत्तर प्रदेश सरकार यूपी के मेधावी छात्रों को को फ्री मे लैपटाप देगी बशर्ते उन्होने अपनी 12वी की परीक्षा 65% अंको के साथ पास की हो । पूरी जनकारी देखें सरकारीएग्जाम पे – उत्तर प्रदेश सरकार के श्री योगी आदित्यनाथ जी कहाँ है छात्रों के बेहतर भविष्य और उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को डिजिटल बनाने के लिए यह फ्री लैपटाप योजना लायी गयी है ।
[widget id=”text-160″]
UP Free Laptop Yojana 2023 : आवेदन करने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत होगी –
छात्रो को यूपी फ्री लैपटॉप योजना आवेदन करने के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी उसमे छात्रो का 12वी पास मार्कशीट, एक वास्तविक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण, एक पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड आदि होगा ।
[widget id=”custom_html-2″]
UP Free Laptop Yojana 2023 : के लिए आवेदन कैसे करे –
यूपी फ्री लैपटॉप योजना आवेदन करने के लिए छात्रो को उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट up.gov.in जाना होगा । वहाँ आप को यूपी फ्री लैपटॉप योजना Apply Online का लिंक मेलेगा उस पर क्लिक करना होगा । आप के सामने एक फॉर्म खुलेगा । उस फॉर्म को भर लेना है आर अपने दस्तावेज़ अपलोड करें फॉर्म सबमिट कर देना है आप का फॉर्म पूरी तरह से भरे जाने के बाद उस फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल के अपने पास रख ले ।
खबरो की माने तो सरकार बहुत जल्द ही एक डीजी शक्ति पोर्टल लॉंच करेगी इसी के माध्यम से छात्रो को फ्री लैपटॉप वितरण का काम शुरू किया जाएगा । बताया जा रहा है की सरकार दिसंबर के अंतिम हफ्ते से मुफ्त लैपटॉप बटने का काम शुरू करेगी ।
|