UP, Bihar Vacancy : यूपी, बिहार में निकली 1.5 लाख नौकरियां, बेरोजगारी होगी खत्म

UP, Bihar Vacancy : यूपी, बिहार में निकली 1.5 लाख नौकरियां, बेरोजगारी होगी खत्म

UP, Bihar Vacancy : यूपी, बिहार में निकली 1.5 लाख नौकरियां, बेरोजगारी होगी खत्म

UP, Bihar Vacancy 2022 : यूपी, बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए अब खुशखबरी आ चुकी है. जैसा कि यूपी सरकार और बिहार सरकार की ओर से अपने अपने राज्य में बड़े पैमाने पे नौकरियां निकालने की बात कही गयी थी, तो अब इन्हीं किये वादों के मुताबिक दोनों ही राज्य सरकारों द्वारा डेढ़ लाख से ज्यादा पदों पे सरकारी नौकरियाँ निकाली गई हैं. अगर आप भी हैं बिहार या उत्तर प्रदेश से जुड़े और आप भी कर रहे थे सरकारी नौकरी का इंतजार, तो आपके इंतजार की घड़ियाँ अब ख़त्म हो चुकी है. आइये जानते है उत्तर प्रदेश और बिहार के किन किन विभागों में ये भर्तियाँ निकाली गयी हैं.

[widget id=”text-160″]

Download gb Watsapp.app

UP Vacancy 2022 : यूपी के किन विभागों में हैं भर्तियाँ ?

सबसे पहले अगर बात करें यूपी के तो आपको बता दें की मौजूदा समय में यूपी में सबसे बड़ी भर्ती राज्य के विधुत विभाग में निकली हैं जिसके लिए 10वीं पास से लेकर इंजीनियरिंग डिग्री तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है. अब बात करते है अन्या विभागों की भर्ती की तो फ़िलहाल में यूपी में लेखपाल पदों की भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है लेकिन ख़बरों के अनुसार लेखपाल के 4 हजार से ज्यादा पदों पर नयी भर्तियाँ भी आने वाली है.

वहीँ इसी के साथ अभ्यर्थियों को काफी लम्बे से इंतजार है यूपी पुलिस भर्ती का तो यूपी में कांस्टेबल और एसआई पदों की भर्तियाँ भी काफी जल्द देखने को मिल सकती है. जिसमे कि 26,000 पद सिर्फ कांस्टेबल पदों के होंगे. इसके आलावा यूपी होमगार्ड भर्ती भी जल्दी ही जारी की जाएगी, जो कि 32,000 पदों के लिए निकाली जा सकती है. 

[widget id=”text-160″]

Bihar Vacancy 2022 : बिहार में किन पदों की हैं भर्तियाँ ?

अब अगर हम बिहार की बात करें तो बिहार में अगले साल चुनाव है और इससे पहले राज्य सरकार द्वारा काफी बड़े पैमाने में भर्ती की तयारी चल रही है. बिहार में इस वक़्त सबसे बड़ी सबसे बड़ी भर्ती शिक्षा विभाग में है जिसमे कि 40,000 पद शामिल है. इसी के साथ ही 42,000 कांस्टेबल पदों की भर्ती भी बहुत जल्द आप सभी के सामने होगी. इसके आलावा बिहार के सिविल कोर्ट में 7 हजार से ज्यादा पदों की बम्पर भर्तियाँ जारी की गयी हैं जिसके न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गयी है. इतना ही नहीं और बिहार के तो और भी ऐसे कई विभाग है जिनमे नौकरियों की भरमार है, पूरी जानकारी आप निचे दी गयी लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं.

Download gb Watsapp.app

UP, Bihar Vacancy : यूपी, बिहार में 1.5 लाख नौकरियां

अब अगर सवाल ये है कि 1.5 लाख भर्तियाँ कहाँ है, तो आपको बता दें की इन सभी भर्तियों के पदों को अगर मिलाकर जोड़ा जाये तो कुल पद 1.5 लाख के पार होंगे. 

Download SarkariExam Mobile App

UP, Bihar Vacancy : बेरोजगारी होगी खत्म !

ऐसे अगर माना जाये तो इन भर्तियों से बेरोजगारी पूरी तरह से ख़त्म तो नहीं होगी लेकिन कुछ हद तक इनमे सुधार जरुर होगा. जैसा कि हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं की राज्यों में बेरोजगारों की संख्या तो ज्यादा है लेकिन इस तरह से बड़ी भर्तियों के कदम अगर राज्य सरकार द्वारा जल्दी और निरंतर समय पे उठायें जाएँ तो इससे काफी हद तक बेरोजगारी को ख़त्म किया जा सकता है.

यूपी, बिहार के सभी नौकरियों के जानकारी देखें – Click Here

Leave a Comment