Today Breaking News : आज की बड़ी खबर, आईटी सेक्टर में 2,00,000 से भी ज्यादा नौकरियां आएंगे

Untitled

Today Breaking News : आज की बड़ी खबर, आईटी सेक्टर में 2,00,000 से भी ज्यादा नौकरियां आएंगे

Today Breaking News : आज की बड़ी खबर, आईटी सेक्टर में 2,00,000 से भी ज्यादा नौकरियां आएंगे

 

Today Breaking News

आज के मुख्य समाचार में देश भर की तमाम बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं……

खबर 1 – सबसे पहले तो अच्छी खबर आ रही हमारी भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर 2024 बहुत ही अच्छा रहने वाला है। इंडियन इकोनामी के 6.7% बढ़ने की उम्मीद है। यूएन की रिपोर्ट यानी कि यूनाइटेड नेशन संयुक्त राष्ट्र की लेटेस्ट रिपोर्ट में वैश्विक आर्थिक स्थिति और भारतीय इकोनॉमी को लेकर ये आंकड़े जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि घरेलू मांग मजबूत रहने के चलते अगले साल 2024 में भारत में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी।

 

[widget id=”custom_html-6″]

 

खबर 2 – आईटी से जुड़े हार्डवेयर के लिए सरकार ने PLI स्कीम को मंजूरी दे दी है और इससे हार्डवेयर से जुड़ी कंपनियों को 17000 करोड रुपए से भी ज्यादा की फाइनेंसियल मदद मिलने वाली है। केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई और इस में इस तरह के कुछ बड़े अहम फैसले लिए गए जिसमें तो किसान भाई लोगों के लिए फर्टिलाइजर की सब्सिडी के लिए 1,00,000 करोड रुपए की मंजूरी भी दी है। लेकिन यह जो दोस्तों सरकार ने आईटी हार्डवेयर के लिए 17000 करोड की PLI स्कीम को मंजूरी दी है। तो इसका बड़ा फायदा होगा। इसलिए उनके पहले ही चरण में 75000 लोगों को रोजगार मिलेगा और अगले 6 साल तक के लिए सरकार ने इस योजना को लागू कर दिया। बता दे दोस्तों की आईटी सेक्टर में 2,00,000 से भी ज्यादा नौकरियां आएंगे। आईटी हार्डवेयर के सेक्टर में इस PLI स्कीम को मंजूरी मिलने के चलते हैं क्योंकि जल्दी अब हमारे ही देश में सस्ते लैपटॉप टेबलेट कंप्यूटर पर इस तरह की हार्डवेयर से जुड़ी आईटी टेक्नोलॉजी से जुड़ी मशीनरी वह भारत में ही बनना शुरू हो जाएगी तो जाहिर सी बात है। भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए ही सरकार ने यह फैसला लिया।

[widget id=”custom_html-2″]

 

खबर 3 – दोस्तों अगर आप भी जोमैटो से खाना मांगते हो तो अब आपको पेमेंट करने के लिए कोई दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि जोमैटो अपनी खुद की यूपीआई सर्विस भी लॉन्च कर दी है। यानी जोमैटो से पेमेंट करने के लिए हम आपको दूसरे पर रीडायरेक्ट होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अभी आप फोन पर पेटीएम गूगल पर वगैरह के ज़रिए जोमैटो से खाना मांगते हैं। मतलब इन से पेमेंट करके लेकिन अब आप जोमैटो के ऐप में ही इनबिल्ट यूपीआई की मदद से पेमेंट कर पाएंगे।

खबर 4 – 2 साल से अगर आपका कोई जीमेल अकाउंट इन एक्टिव है ना जिसको आपने कभी लॉगइन नहीं किया, काम में नहीं लेते हो तो उन सभी अकाउंट को गूगल कंपनी डिलीट करेंगे। फिर चाय आपका जीमेल हो गूगल ड्राइव हो गूगल, डॉक्यूमेंट, गूगल, फोटोस वगैरह आप किसी को भी येक्सेस नहीं कर पाएंगे क्योंकि आपका गूगल अकाउंट ही डिलीट कर दिया जाएगा। गूगल ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट किए जिसमें बताया गया कि 2 साल या इससे ज्यादा का समय से इन एक्टिव जीमेल अकाउंट को फाइनली कंपनी बंद करने का फैसला किया है। इसी साल दिसंबर से जीमेल अकाउंट डिलीट करना शुरू कर देगा।

खबर 5 – किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त को लेकर एक अपडेट, ध्यान रखें कि सरकार ₹2000 की किस्त उन्हीं किसानों को देगी, जिनके सभी तरह के वेरिफिकेशन पूरे होंगे। यानी कि आप अपनी केवाईसी बगैरा जरूर अपडेट करवाने उस बैंक खाते से जिनमें पीएम किसान योजना के पैसे आते। या पोस्ट ऑफिस वगैरह में आपका खाता है तो आप ही केवाईसी के जरिए भी अपडेट कर सकते हैं। यह केवाईसी का बटन आपको पीएम किसान पोर्टल पर भी मिल जाएगा तो कहने का अपडेट या तो सूखी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त इसी महीने में आने की संभावना है। इस योजना के तहत दो ₹2000 साल में तीन बार किसान भाई लोगों को दिए जाते हैं। 6000 आर्थिक सहायता राशि के रूप में है।

खबर 6 – खाद की सब्सिडी पर भी सरकार ने रास्ता साफ कर दिया। किसान भाइयों के लिए यह भी एक अच्छी खबर है। केंद्र सरकार खाद की सब्सिडी के लिए 1.08 लाख करोड रुपए की मदद करेगी। किसानों को मोदी सरकार ने डबल तोहफा दिया। खरीफ सत्र के लिए यह निवेश किया जाएगा और इतने रुपए की उर्वरक सब्सिडी को भी मंजूरी दे दी गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आईटी हार्डवेयर के साथ ही सरकार ने किसानों के लिए खरीफ सत्र के लिए सब्सिडी की भी मंजूरी दे दी है।

खबर 7 – Tax को लेकर सरकार ने आम लोगों को तोहफा दिया आपको इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा। मोदी सरकार की तरफ से घोषणा की गई है कि महिला सम्मान प्रमाण पत्र योजना से अर्जित जो ब्याज होगा ना यानि इस योजन से जो कमाया हुआ सिर्फ ब्याज पर टीडीएस नहीं काट पायेगा

[widget id=”custom_html-6″]

Important Links

Download SarkariExam
Mobile App

Click Here

Join Our 
Telegram
Channel

Join Here

अब Jobs की अपडेट
पाईये Instagram पर

Follow Here

Official website

CLICK HERE

Sarkari Result Tools

Click Here

NOTE : सभी पाठको को सूचित किया जाता है कि ऊपर दी गयी सभी जानकारियाँ पाठको के लिये अपडेट मात्र के लिए हैं. सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट / पोर्टल पर ही जाएँ. 

Leave a Comment