Suryakumar : टीम इंडिया मेयह खिलाड़ी बना बोझ BCCI ले सकता है बड़ा फैसला

Untitled

Suryakumar : टीम इंडिया मेयह खिलाड़ी बना बोझ BCCI ले सकता है बड़ा फैसला

IND vs NZ : यह खिलाड़ी बना टीम इंडिया मे बोझ , BCCI ले सकता है बड़ा फैसला

Suryakumar : Latest Update : 

भारत क्रिकेट टीम के इस समय के  नंबर एक  बैटर सूर्यकुमार यादव के पिछले की वन डे मैचों में फ्लॉप होने के  आंकड़े सामने आए हैं। टीम इंडिया के  इस  बैटर ने मात्र  158 रन ही  बना पाएं  हैं। दायें हाथ के इस बल्लेबाज  सूर्यकुमार के द्वारा इस  दौरान उनकेबैट  से केवल  5 छक्के और 13 चौके निकले हैं। टीम इंडिया का यह विस्फोटक बल्लेबाज एक तरफ जहां सूर्यकुमार टी20 मैच में पांच छक्के लगाते हैं, वहीं वनडे में ऐसा नहीं हो रहा है.

[widget id=”text-160″]

Suryakumar : Big  Update 

आपको बता दें कि टीम इंडिया का यह धाकड़ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने मौजूद फॉर्म से पहले अपने वनडे करियर की शुरुआत शानदार तरीके से आरंभ किया । . सूर्यकुमार ने  उन्होंने अर्धशतक लगाया और चार पारियों के बाद फिर से अर्धशतक जमाने में सफल रहे. लेकिन अब इस फॉर्मेट में सूर्या का बल्ला उन पर भड़क गया है.  इसके बाद से से करीब 9 फरवरी 2022 के बाद से कोई भी वनडे अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।

Download SarkariExam Mobile App

[widget id=”text-160″]

Suryakumar : Latest News 

पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में  वह तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे । इस खिलाड़ी का  टी20 क्रिकेट में जबरजस्त  फॉर्म चल रहा है तो वही दूसरी ओर  वनडे क्रिकेट  में  बल्ला काफी दिनों से शांत दिखाई दे रहा  है। वनडे के पिछली पांच पारियों  सूर्यकुमार यादव में सिर्फ एक बार डबल डिजिट को पार  कर सके  हैं। वन डे के खराब फॉर्म के  बाद सूर्यकुमार को वनडे टीम में मौका दिए जाने पर सोशल मीडिया मे  सवाल किया जा रहा  हैं। टी20  क्रिकेट में उनका प्रदर्शन इतना शानदार  रहा है कि सभी क्रिकेट फैंस को भरोसा  है कि वह वनडे में भी अच्छा खेल दिखाएंगे । वन डे मैचों मे  सूर्यकुमार की खराब फॉर्म के कारण  टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी को मौका नहीं दिए जाने पर सवाल होने लगा है।

Get SarkariExam Job Alert on WhatsApp

Important Links

Download SarkariExam
Mobile App

Click Here

Join Our 
Telegram
Channel

Join Here

अब Jobs की अपडेट
पाईये Instagram पर

Follow Here

Official website

CLICK HERE

हिंदी में जानकारी के लिए

यहां क्लिक करें

Leave a Comment