Sarkari Yojna 2023 : 1 लाख नई नौकरियां , छात्रों को स्कूटी सरकार ने किया बड़ा ऐलानSarkari Yojnana 2023 :आज विधानसभा में तारीख 01 मार्च के दिन बजट पेश कर दिया गया है। इस मौके पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट का ऐलान करते हुए युवाओ को शिक्षा और नौकरी के फील्ड मे कई शानदार घोषणाएं का ऐलान किया है . वित्त मंत्री ने युवाओ को 1 लाख सरकारी नौकरियों देने का बड़ा घोषणा कर दिया है । .फायनेंस मिनिस्टर ने एक और बड़ा घोषणा करते हुए सदन मे बताया की राज्य के सभी कॉलेजों की टॉपर छात्र और छात्राओं को ई-स्कूटी गिफ्ट प्रदान किया जाएगा . इसके अतिरिक्त सिंगरौली जिले में एक खनन विद्यालय खोलने का फैसला कर लिया है । [widget id=”custom_html-2″][widget id=”text-160″]Sarkari Yojnana 2023 : एक लाख सरकारी नौकरी भर्तीवित्त मंत्री ने आगे बताया कि प्रदेश में एक लाख नई सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती की जाएगी।सरकारी वाहन जो कि 15 साल से ज्यादा हो चुके है वह भी इस्तेमाल बंद हो जाएगा इसे आने वाली तारीख यानि की 1 अप्रैल से लागू होगी. इसके अलावा मध्य प्रदेश राज्य के मेडिकल कॉलेजों में अब से MBBS की सीट 3 हज़ार 605 कर दी जाएंगी और PG की सीट 915 कर दी जाएंगी इसके लिए 400 करोड़ का बजट 25 मेडिकल कॉलेजों पारित भी कर दिया गया है । बहुत जल्द ही अब पूरे राज्य में 9200 सीएम राइज स्कूल का निर्माण किया जाएगा [widget id=”custom_html-2″]Download SarkariExam Mobile App[widget id=”text-160″]Sarkari Yojnana 2023 : मुफ़त स्कूटी का भी ऐलानबजट मे राज्य के सभी ST/SC और OBC अल्पसंख्यक, विमुक्त, घुमंतू और अर्द्ध-घुमंतू वर्ग के युवाओं को भी रोजगार अभियान मे शामिल करते हुए 252 करोड़ रुपए का बजट पारित कर दिया है । युवाओ के लिए खेलों के विकास के लिए बजट 738 करोड़ रुपए तय किया गया है वित्त मंत्री ने आगे कहा कि महिलाओ के विकास के लिए ही लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत करीब 929 करोड़ और महिला स्व सहायता समूह के लिए 50 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया है लाड़ली बहना योजना के लिए 8 हज़ार करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. [widget id=”text-160″][widget id=”custom_html-2″]Sarkari Yojnana 2023 : सीएम कौशल योजना के लिए 1000 करोड़आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार वित्त मंत्री ने सीएम कौशल योजना के तहत अब 1000 करोड़ रुपये का बजट पास कर रखा है. अपनी नई योजना मे लाडली बहना योजना के लिए 7000 करोड़ रुपये का पारित कर दिया है। इसके अलावा आहार अनुदान के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 300 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है. सरकारके द्वारा अब राज्य के निवासी को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएगी. Get SarkariExam Job Alert on WhatsApp |
|||||
Important Links |
|||||
Download SarkariExam
|
Click Here |
||||
Join Our
|
Join Here |
||||
अब Jobs की अपडेट
|
Follow Here |
||||
Official website |
CLICK HERE |
||||
हिंदी में जानकारी के लिए |
यहां क्लिक करें |
||||
[widget id=”text-162″] | |||||
Download Sarkari Naukri Android App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |