Salary After Job Loss : नौकरी गयी तो भी हर महीने मिलेगी सैलरी, बस कर लो ये काम

Untitled

Salary After Job Loss : नौकरी गयी तो भी हर महीने मिलेगी सैलरी, बस कर लो ये काम

Salary After Job Loss : नौकरी गयी तो भी हर महीने मिलेगी सैलरी, बस कर लो ये काम

Salary After Job Loss : 

क्या आपने कभी सोचा है या सुना है कि अगर किसी कारणवश नौकरी चली जाती है तो भी आपको हर महीने सैलरी मिलती रहेगी ? अगर नहीं, सोचा या नहीं पता तो दोस्तों ये बात बिलकुल सच है कि आपको नौकरी जाने के बाद भी हर महीने आपकी सैलरी मिल सकती है. तो आइये आज आपको बताते हैं की आखिर किन तरीकों से आप अपनी सैलरी फिक्स कर सकते है हर महीने।

[widget id=”text-160″]

Salary After Job Loss : अनगिनत है समस्याएँ

जैसा कि बाजार में मंदी, कंपनियों में हो रही छटनी और कारोबार में हो रहे घाटे की वजह से नौकरी जाने की ख़बरें अब आम हो गयी हैं. साथ ही इन जैसी ख़बरों के बीच चाइना में बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने नौकरी पेशा वाले लोगों की टेंशन को और बढ़ा दिया है. जैसा कि हम सभी ने पछले तीन सालों में देखा है कि इस महामारी के कारण ना सिर्फ व्यक्तिगत हानि हुई बल्कि कई सारे देशों की आर्थिक व्यवस्थाएं भी चौपट हुईं हैं.

Download SarkariExam Mobile App

ऐसे में हर नौकरी करने वाले के मन में ये डर हमेशा बना रहता है कि अगर इन समस्याओं और आपदाओं के कारण कहीं उसकी नौकरी पे खतरा ना आ जाये. क्यूंकि उनकी इस सैलरी से सिर्फ बल्कि उनके पुरे परिवार का गुजारा होता है. एक तरफ जहाँ बैंक की ईएमआई, घर का खर्च, बच्चों की स्कूल फीस जैसे अनगिनत खर्चे होते हैं, जिन्हें उन्हें संभालकर चलना पड़ता है. तो आज हम आपको उन स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपकी ये टेंशन कुछ हद तक कम हो सकती है जो की नौकरी जाने के बाद भी आपको महीने की एक निशित रकम मिलती रहेगी.

Salary After Job Loss : अनगिनत है समस्याएँ

नौकरी जाने के बाद भी हर महीने सैलरी पाने का एक आसान रास्ता है बेरोगाजारी इंश्योरेंस, जी हाँ इस इंश्योरेंस से आपको नौकरी जाने पर आपको एक तरह का भत्ता मिलेगा. और अगर आपकी नौकरी गलती से नहीं गई है तो आपको एक तय अवधि तक इस बीमा का लाभ मिलता रहेगा। साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें सामान्य तौर पे भारत में इस तरह का कोई बीमा चिन्हित नहीं है. लेकिन हाँ, कुछ स्कीम और पॉलिसी जरुर हैं, जो नौकरी जाने की स्थिति में आपको आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेंगी।

[widget id=”text-160″]

हमारे देश में कर्मचारियों की सुरक्षा की देखरेख कर्मचारी राज्य बीमा यानी ESIC नामक कंपनी करती है। इसी के साथ ही राजीव गांधी श्रमिक कल्याण योजना (Rajiv Gandhi Shramik Kalyan Yojana) और अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (Atal Beemti Vyakti Kalyan Yojna) जैसी योजनायें भी है, जिसकी मदद से बेरोगजार होने पर एक निश्चित रकम हर महीने का लाभ उठाया जा सकता है.

Download SarkariExam Mobile App

Salary After Job Loss : बस कर लो ये काम

आइये अब बात करते हैं, कुछ ऐसी ही स्कीमों के बारे में जिनसे आपको फायदा मिल सकता है :

राजीव गांधी श्रमिक कल्याण योजना –

राजीव गांधी श्रमिक कल्याण योजना का मकसद उन लोगों की मदद करना है, जिनकी नौकरी किसी कारण से चली जाती है। ESIC द्वारा इसे साल 2005 में जोड़ा गया था। इस योजना की मदद से नौकरी जाने पर लोगों को 50 फीसदी की रकम बेरोजगारी भत्ते के तौर पर मदद के रूप में मिलती है। मगर ध्यान रहे ये रकम अधिकतम दो साल के लिए ही दी जा सकती है।

राजीव गांधी श्रमिक कल्याण योजना –

राजीव गांधी श्रमिक कल्याण योजना का मकसद उन लोगों की मदद करना है, जिनकी नौकरी किसी कारण से चली जाती है। ESIC द्वारा इसे साल 2005 में जोड़ा गया था। इस योजना की मदद से नौकरी जाने पर लोगों को 50 फीसदी की रकम बेरोजगारी भत्ते के तौर पर मदद के रूप में मिलती है। मगर ध्यान रहे ये रकम अधिकतम दो साल के लिए ही दी जा सकती है।

Get SarkariExam Job Alert on WhatsApp

[widget id=”text-160″]

Important Links

Download SarkariExam
Mobile App

Click Here

Join Our 
Telegram
Channel

Join Here

अब Jobs की अपडेट
पाईये Instagram पर

Follow Here

Official website

CLICK HERE

हिंदी में जानकारी के लिए

यहां क्लिक करें

Leave a Comment