Sainik School Vacancy 2024: सैनिक स्कूल में विभिन्न पदों पर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Untitled

Sainik School Vacancy 2024: सैनिक स्कूल में विभिन्न पदों पर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

 

[widget id=”text-160″]


सैनिक स्कूल बिहार द्वारा पीजीटी, टीजीटी एवं विभिन्न पदों पे वर्ष 2024 के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

सैनिक स्कूल द्वारा अक्सर ही विभिन्न शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। Check More Detail on Sarkari Result वहीँ अगर इस भर्ती की बात करें तो सैनिक स्कूल गोपालगंज, बिहार द्वारा ऑफलाइन आवेदन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये गए है. साथ ही इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी आप इस पेज के माध्यम से देख सकते है.


Sainik School Vacancy 2024: महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 27 अप्रैल 2024

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 मई 2024


[widget id=”custom_html-6″]

Sainik School Vacancy 2024: आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/अन्य – 500/- रुपये

एससी/एसटी – 400/- रुपये

आवेदन शुल्क का भुगतान बैंक ड्राफ्ट या एसबीआई कलेक्ट का उपयोग करके ऑनलाइन भी किया जा सकता है.


Sainik School Vacancy 2024: रिक्ति विवरण

1. पीजीटी (रसायन विज्ञान) – 01 पद

2. काउंसलर – 01 पद

3. नर्सिंग सिस्टर (महिला) – 01 पद

4. प्रयोगशाला सहायक (भौतिकी) – 01 पद

5. पीईएम/पीटीआई – मैट्रन (महिला) – 01 पद


Sainik School Vacancy 2024: शैक्षणिक योग्यता

पीजीटी (रसायन विज्ञान) – दो वर्षीय इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट एम.एससी. डिग्री

काउंसलर – मनोविज्ञान में स्नातक / स्नातकोत्तर डिग्री

नर्सिंग सिस्टर (महिला) – नर्सिंग डिप्लोमा / डिग्री

प्रयोगशाला सहायक (भौतिकी) – इंटरमीडिएट

पीईएम/पीटीआई – मैट्रन – मैट्रिक


Sainik School Vacancy 2024: आयु सीमा

1. पीजीटी (रसायन विज्ञान) – 21 – 40 वर्ष

2. काउंसलर – 26 – 45 वर्ष

3. नर्सिंग सिस्टर (महिला) – 18 – 50 वर्ष

4. प्रयोगशाला सहायक (भौतिकी) – 21 – 35 वर्ष

5. पीईएम/पीटीआई – मैट्रन (महिला) – 18-50 वर्ष


Sainik School Vacancy 2024: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन शॉर्ट-लिस्टेड मेरिट के आधार पर किया जायेगा.


Sainik School Vacancy 2024: आवेदन कैसे करें?

इस भर्ती में आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और फिर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निम्न पते पर भेजना होगा :

प्रिंसिपल,
सैनिक स्कूल गोपालगंज, पीओ हाथवा,
गोपालगंज जिला (बिहार) 841 436

[widget id=”custom_html-6″]

Important Links

Follow on Whatsapp – Click Here

Download Application Form

Click Here

Download Notification

Click Here

अब Jobs की अपडेट पाईये Instagram पर

Follow Here

Join SarkariExam Whatsapp Channel

Click Here

Download SarkariExam Mobile App

Click Here

Join Our  Telegram Channel

Join Here

Official website

CLICK HERE

NOTE : सभी पाठको को सूचित किया जाता है कि ऊपर दी गयी सभी जानकारियाँ पाठको के लिये अपडेट मात्र के लिए हैं. सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट / पोर्टल पर ही जाएँ. 

Leave a Comment