RBI News Fact Check : अकाउंट में है 30000 से ज्यादा रुपये तो बंद हो जाएगा खाता? RBI ने दी बड़ी जानकारी!
[widget id=”custom_html-2″]
RBI Bank News :
Reserve Bank of India की ओर से बैंकों को लेकर समय-समय पर कई तरह की गाइडलाइन जारी की जाती रही है. बैंकों और उनके ग्राहकों के लिए नए नियमों का आदेश आरबीआई (RBI) के गवर्नर द्वारा जारी किया जाता है।
एक खबर के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि RBI Governor शक्तिकांत दास ने एलान किया है कि अगर किसी व्यक्ति के खाते में 30,000 रुपये से अधिक बैलेंस होता है, तो उसका खाता बंद किया जा सकता है। इस वायरल मैसेज को देखने के बाद, ग्राहकों के मन में कई प्रश्न उठ रहे हैं।
ये भी पढे : Senior Citizen Card : सभी बुजुर्ग बनवाये वरिष्ठ नागरिक कार्ड मिलेगा मुफ्त इलाज के साथ किराए में छूट
[widget id=”custom_html-6″]
RBI Bank News : क्या कहता है PIB Fact Check?
इस वायरल मैसेज की सत्यता की जांच पीआईबी (PPIB) द्वारा की गई है, जिसमें इस मैसेज की सच्चाई की पुष्टि की गई है।
फैक्ट चेक के बाद पीआईबी ने यह बताया है कि यह खबर फर्जी है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है । यह जानकारी आधिकारिक रूप से पीआईबी द्वारा सत्यापित की गई है।
पीआईबी ने बताया है कि यह खबर फर्जी है एवं RBI ने इस तरह की कोई भी घोषणा नहीं की है.
[widget id=”custom_html-2″]
RBI Bank News : फेक मैसेज को ना करें शेयर
RBI ने आगे कहा है कि इस तरह के मैसेज को किसी के साथ भी शेयर न किया जाए। RBI की ओर से इस तरह का कोई भी ऐलान नहीं किया गया है।
ये भी पढे : Business Idea : पढ़ी-लिखी महिलाएं घर से कमाए 40,000 से 50,000 तक, इन 5 ऑनलाइन बिजनेस
[widget id=”custom_html-6″]
|