Railway Ticket Booking : होली मे मिलेगा कन्फ़र्म टिकट, एसे पायेRailway Ticket Booking :होली के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है। त्योहारी सीजन में गारंटीशुदा ट्रेन टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। अगर आपको भी इस बार घर लौटने या यात्रा करने का कन्फर्म ट्रेन टिकट नहीं मिलता है, तो हम आपको यहां वैकल्पिक तरीकों के बारे में बताएंगे। [widget id=”text-160″]कई बार टीटी से टिकट लेने के बाद भी पूरी कोशिश करने के बाद भी पक्की सीट नहीं मिल पाती है. source : score11.in, खासकर कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और पटना जैसे व्यस्त ट्रेन रूट्स पर कंफर्म सीट या बर्थ मैनेज करना बहुत मुश्किल होता है। यदि यह संभव न हो तो पूरे रास्ते खड़े होकर सफर करना पड़ता है। Download SarkariExam Mobile Appइस प्रकार आप होली पर घर जाने या यात्रा करने के लिए गारंटीशुदा टिकट प्राप्त करने के लिए आईआरसीटीसी के इन विकल्प को चुन सकते हैं । इस स्कीम में टिकट बुकिंग के चांस कंफर्म होते हैं। 2015 में IRCTC ने अधिक यात्रियों को गारंटीशुदा टिकट उपलब्ध कराने के लिए इस विकल्प की शुरुआत की थी। Railway Ticket Booking : जानिए विकल्प योजनायह योजना यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई है।source : score11.in, इसके तहत वह वेटिंग टिकट बुक करते समय कन्फर्म टिकट पाने के लिए किसी अन्य ट्रेन का विकल्प चुन सकता है। इसे एटीएएस यानी अल्टरनेटिव ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम भी कहा जाता है। [widget id=”custom_html-2″]Railway Ticket Booking : टिकट बुक करते समय इस विकल्प का प्रयोग करेंआपको पता चल जाएगा कि किस ट्रेन में सीट नहीं है या वेटिंग लिस्ट में दिख रही है, इसलिए IRCTC का विकल्प चुनें। इसके तहत आप बुक की गई ट्रेन के अलावा उस रूट की सात और ट्रेनों को चुन सकते हैं।source : sakariexam.com, यदि वैकल्पिक विकल्प उपलब्ध नहीं है, तो आप बुकिंग हिस्ट्री में जाकर टिकट का चयन कर सकते हैं। विकल्प का चयन करने के बाद सबमिट बटन दबाएं। वैकल्पिक विकल्प सक्षम किए जाएंगे। [widget id=”text-160″]Railway Ticket Booking : ऐसे चुनें ट्रेन टिकट बुकिंग का ऑप्शनआप टिकट बुक करते समय टिकटों की वर्तमान उपलब्धता की जांच कर सकते हैं। जब आप देखते हैं कि ट्रेन की सीट उपलब्ध नहीं है या वेटिंग है तो फिर आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करते समय irctc पोर्टल पे विकल्प का आप्शन चुनें। इसके तहत आप अपनी बुक की गई ट्रेन के अलावा उसी रूट की सात अन्य ट्रेनों को चुन सकते हैं। [widget id=”custom_html-2″]यदि टिकट बुकिंग के समय वैकल्पिक विकल्प उपलब्ध नहीं है, आप बुक किए गए टिकट हिस्ट्री पर जा सकते हैं और वैकल्पिक टिकट का चयन कर सकते हैं। विकल्प का चयन करने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें, आपका ‘विकल्प’ विकल्प सक्रिय हो जाएगा। Download SarkariExam Mobile AppRailway Ticket Booking : इस तरीके का भी कर सकते हैं इस्तेमालअगर आप यात्रा से कुछ समय पहले टिकट बुक करते हैं तो होली, दिवाली और छठ पूजा के समय तो स्थिति यह हो जाती है कि तत्काल टिकट बुक करने के बाद भी आपको सीट नहीं मिलती है। लेकिन, कन्फर्म टिकट तुरंत न मिलने पर भी कन्फर्म टिकट पाने का एक और विकल्प है।source : sakariexam.com, वह है – प्रीमियम तत्काल। इसलिए, अगर आपको होली पर घर जाने के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिलता है, तो आप आईआरसीटीसी (IRCTC Premium Tatkal Ticket Booking) की प्रीमियम तत्काल टिकट की सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. [widget id=”custom_html-2″]प्रीमियम तत्काल में भी तत्काल की तरह टिकट यात्रा से करीब 24 घंटे पहले बुक किया जा सकता है।source : score11.in, प्रीमियम तत्काल बुकिंग तत्काल के समय ही की जाती है। एसी क्लास के टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है जबकि नॉन एसी क्लास के टिकट की बुकिंग सुबह 11 बजे शुरू होती है। आईआरसीटीसी किसी भी एजेंट को प्रीमियम तत्काल के लिए बुकिंग की अनुमति नहीं देता है। Railway Ticket Booking : तत्काल टिकट से अलग है प्रीमियम तत्काल टिकट !कुछ बातों को लेकर तत्काल और प्रीमियम तत्काल में अंतर होता है। सबसे पहले प्रीमियम तत्काल की सुविधा सभी ट्रेनों में उपलब्ध नहीं है। प्रीमियम तत्काल का किराया तत्काल से अधिक होता है। प्रीमियम तत्काल में टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड नहीं मिलता है।source : sakariexam.com, प्रीमियम तत्काल में केवल कंफर्म टिकट ही मिलता है। प्रीमियम तत्काल टिकट की बुकिंग केवल ऑनलाइन की जा सकती है। अगर टिकट पहले से बुक किया गया है तो बच्चों के लिए प्रीमियम का पूरा भुगतान करना होगा। NOTE : आप सभी को सूचित किया जाता है कि ऊपर दी गयी सभी जानकारियाँ, इन्टरनेट के माध्यम से एकत्रित की गयी हैं एवं आपकी अपडेट मात्र के लिए हैं. अतः इस तथ्य से जुडी ज्यादा और सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट / पोर्टल पर ही जाएँ.Download SarkariExam Mobile App |
|||||
Important Links |
|||||
Download SarkariExam
|
Click Here |
||||
Join Our
|
Join Here |
||||
अब Jobs की अपडेट
|
Follow Here |
||||
Official website |
CLICK HERE |
||||
हिंदी में जानकारी के लिए |
यहां क्लिक करें |
||||
[widget id=”text-162″] | |||||
Download Sarkari Naukri Android App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |