RRB Group D : रेलवे ने छात्रों को दिया करारा झटका, बदल दिया रिजल्ट का नियमRRB Group D Result 2022 Update :जैसा की आप सभी ने तमाम सोशल मीडिया और वेबसाइटो पे इस तरह की खबरें देखि होंगी जिसमे कहा जा रहा है की रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के रिजल्ट जारी किये जा चुके है, जो की सरासर गलत अपडेट है एवं रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर आधिकारिक तौर पे अपडेट की बात करें तो ऑफिसियल जानकारी के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि देश भर में हुई रेलवे ग्रुप डी की इस परीक्षा के परिणाम 24 दिसंबर या उससे पहले कभी भी जारी किये जा सकते हैं. अतः आप सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि अपने रिजल्ट से जुडी हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए निचे दी गयी लिंक पे लगतार विजिट करते रहें साथ ही इस लिंक को बुकमार्क भी जरुर से कर लें. रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 जिसे एक लेकर (RRB) रेलवे बोर्ड द्वारा एक नयी नोटिस अभी हाल ही में जारी की गयी है. अगर नोटिस की बात करें तो इसमें रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे ग्रुप डी भर्ती के रिजल्ट को लेकर कुछ ख़ास तरह के बदलाव करने की बात कही जा रही है. ये बदलाव पिछली ग्रुप डी भर्ती 2018 के परिणामों से अलग होगी. तो क्या है ये नए बदलाव, और क्या नया होने वाला है रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2022 के रिजल्ट में, इसकी पूरी जानकारी आपको हमारे इस पोस्ट में दी गयी है. अगर आप भी 17 अगस्त से शुरू हुई इस परीक्षा में शामिल हुए हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें. [widget id=”text-160″]RRB Group D Result 2022 : रेलवे ने छात्रों को दिया करारा झटकाजारी की गयी नोटिस के माध्यम से रेलवे भर्ती बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि इस बार की भर्ती परीक्षा के परिणाम में मेरिट निकालने के लिए परसेंटाइल स्कोर का इस्तेमाल किया जायेगा. यानि की रिजल्ट की नॉर्मलाइजेशन पद्धति में परसेंटाइल किया जायेगा. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC) ने ग्रुप डी के नोटीफिकेसन के पैरा 15.1 ने संशोधन कर नॉर्मलाइजेशन सिस्टम में यह बदलाव किया है. नोटिस में ये भी कहा गया है कि अभ्यर्थी इस परसेंटाइल स्कोर को परसेंट स्कोर के समान न मानें.। Download SarkariExam Mobile App[widget id=”text-160″]RRB Group D Result 2022 : बदल दिया रिजल्ट का नियमअब बात करते हैं बदले गए नियम के बारे में तो आप सभी को बता दें कि परसेंटाइल स्कोर उन सभी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पे होता है जो उस शिफ्ट के एग्जाम में शामिल हुए होते हैं, जिसके अंतर्गत परीक्षार्थियों की प्रत्येक शिफ्ट ने प्राप्त किये गए अंकों को 100 से 0 के पैमाने में बदल दिया जाता है. जहाँ परसेंटेज का मतलब होता है कि हर सब्जेक्ट में 100 में से कितने अंक आये है, जबकि परसेंटाइल का मतलब होता है कि कितने उम्मीदवारों के मार्क्स आपसे कम या बराबर आये हैं या आपको कितने छात्रों से ज्यादा नंबर मिला है. रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी की गयी इस नोटिस की ज्यादा जानकारी पाने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें. Get SarkariExam Job Alert on WhatsApp |
|||||
Important Links |
|||||
Download Result |
Click Here |
||||
Download SarkariExam
|
Click Here |
||||
Join Our
|
Join Here |
||||
अब Jobs की अपडेट
|
Follow Here |
||||
Official website |
CLICK HERE |
||||
हिंदी में जानकारी के लिए |
यहां क्लिक करें |
||||
[widget id=”text-162″] | |||||
Download Sarkari Naukri Android App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |