Railway Group D : रेलवे ने जारी किया फेज 3 एग्जाम सिटी, पर बढ़ा दी छात्रों की मुश्किलें
Railway Group D Phase 3 Exam : रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी ) 08 सितंबर, 2022 से आरआरबी ग्रुप डी चरण 3 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा आयोजित करेगा। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा शहर और तिथि लिंक होगा आज, 30 अगस्त, 2022 को सक्रिय किया जाना है। अभ्यर्थी नीचे दी गयी लिंक के माध्यम से लॉग इन करके आरआरबी परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं ।
[widget id=”text-160″]
Download gb Watsapp.app
आपकी जानकारी के लिए बता दें, परीक्षा शहर और तारीख देखने के लिए लिंक को आज यानि 30 अगस्त शाम 7:00 बजे से लाइव कर दिया जाएगा इसी के साथ ही अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की यात्रा प्राधिकरण को डाउनलोड करने के लिए लिंक 01 सितम्बर दोपहर 2 बजे से लाइव किया जाएगा।
Download Mobile App
Railway Group D Phase 3 Admit Card 2022 :
ई-कॉल लेटर (एडमिट कार्ड) की डाउनलोडिंग परीक्षा शहर और तारीख सूचना लिंक में दी गयी परीक्षा तिथि से चार दिन पहले शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थियों से अनुरोध है की वे सभी सबसे पहले अपनी परीक्षा तिथि जान लेने उसके बाद अगर उनकी परीक्षा किसी और शहर में पड़ती है तो वहां पहुँचने के साधन अथवा मार्ग पहले ही सुनिश्चित कर लें, ताकि आखिरी समय में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो.
[widget id=”text-160″]
Railway Group D Phase 3 Exam : बढ़ा दी छात्रों की मुश्किलें
Download gb Watsapp.app
रेलवे ग्रुप डी एग्जाम सिटी डिटेल जारी तो कर दी है मगर साथ ही छात्रों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है. दरअसल रेलवे ने फेज 3 में सिर्फ चार RRC’s के अभ्यर्थियों के लिए ही परीक्षा तिथियाँ जारी की है जिस कारण से अन्य जोन के लिए आवेदन किये छात्रों के लिए उनके परीक्षा तिथि का इंतजार और लम्बा हो गया है. साथ ही ऐसा भी देखा गया है कि एग्जाम सिटी अर्थार्त परीक्षा केंद्र छात्रों के शहर से कई किलोमीटर दूर भेजा जा रहा है, जिससे छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में काफी मुश्किलों के सामना करना पड़ता है.