Railway Group D : परीक्षा तिथि / शहर अपडेट आज होगी जारी
Railway Group D Exam : रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी (लेवल-1) परीक्षा के एडमिट कार्ड 13 अगस्त 2022 से सभी आरआरसी की वेबसाइटों पर जारी होंगे। इससे पहले आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी डिटेल्स कल, 9 अगस्त 2022 को सु्बह 10 बजे से रेलवे की विभिन्न वेबसाइटों पर जारी की जाएगी।
Railway Group D Exam City / Date
17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाली रेलवे ग्रुप डी की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने जोन की आरआरबी वेबसाइट के जरिए एग्जाम सिटी डिटेल्ल्स और एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।
[widget id=”text-160″]
Railway Group D Admit Card Download :
ग्रुप डी फेज 1 परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से 25 अगस्त 2022 तक किया जाएगा. जैसा कि रेलवे हर बार परीक्षा से 10 दिन पहले एग्जाम सिटी डिटेल्स जारी करता था लेकिन 5 अगस्त को जारी नोटिस के अनुसार, ग्रुप डी परीक्षा के लिए 9 अगस्त 2022 को सुबह 10 बजे से परीक्षा शहर के बारे में सूचना जारी की जाएगी।
[widget id=”text-160″]
Download Whatsapp GB Status Saver App
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2019 में शुरू की गई थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण अभी तक अभ्यर्थियों को परीक्षा का इंतजार करना पड़ा है। रेलवे की इस भर्ती में ग्रुप डी परीक्षा के जरिए कुल 1.03 लाख रिक्ति पदों के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया है.
Download Whatsapp GB Status Saver App
“मै वादा करता हूँ सरकारी नौकरी पाने के पश्चात पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करूँगा/ करुँगी |”