Railway Group D : भर्ती के 4 बड़े झूठ, बोर्ड की चेतावनी अब कभी नहीं लगेगी नौकरी

Railway Group D : भर्ती के 4 बड़े झूठ, बोर्ड की चेतावनी अब कभी नहीं लगेगी नौकरी

Railway Group D : भर्ती के 4 बड़े झूठ, बोर्ड की चेतावनी अब कभी नहीं लगेगी नौकरी

Railway Group D : क्या आपने भी दी है रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा ? तो आज की ये खबर आप के लिए ही है, जी हाँ रेलवे भर्ती बोर्ड ने यानि की आरआरबी ने रेलवे ग्रुप डी भर्ती से जुड़े 4 बड़े झूठ को लेकर एक चेतावनी जारी की है साथ है कहा कि अगर आप भी इन 4 बड़े झूठ में फसते हैं तो रेलवे में नौकरी करने का सपना भूल जाइये. तो क्या है चेतावनी और क्या हैं ये 4 बड़े झूठ, जान लीजिये पूरी अपडेट और हो जाइये सतर्क !.

[widget id=”text-160″]

Download gb Watsapp.app

जैसा की रेल मंत्रालय की ओर से रेलवे ग्रुप डी भर्ती से जुड़े 4 बड़े झूठ और उनके सच को लेकर रेलवे ने एक सूचना जारी की है इसी के साथ ही इस भर्ती में शामिल होने वाले हर छात्र के लिए एक चेतावनी भी जारी की गयी है. ध्यान रहे ये चेतावनी रेलवे की तरफ से ये चेतावनी रिजल्ट के पहले जारी की गयी है ताकि उम्मीदवार सतर्क हो सकें.

Railway Group D : भर्ती के 4 बड़े झूठ

आपकी जानकारी के लिए बता दें भारतीय रेल मंत्रालय ने बीते मंगलवार को ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @RailMinIndia पर लगातार चार ट्वीट किए, और भर्ती से जुड़े 4 बड़े झूठ बताए और इन अफवाहों की सच्चाई भी बताई है. एक तरह से देखा जाये तो ये रेलवे द्वारा किये ये ट्विट ग्रुप डी भर्ती में आवेदन किये करोड़ों उम्मीदवारों के लिए एक अलर्ट के रूप में है.

[widget id=”text-160″]

तो आइये अब जानते है रेलवे ग्रुप डी भर्ती के 4 बड़े झूठ के बारे में, और जानते है इसे लेकर रेलवे ने क्या कहा है –

झूठ नंबर 1 – 

रेल रोको आन्दोलन और रेलवे संपत्ति को नुक्सान पहुँचाने से RRB भर्ती के परीक्षा परिणामों को जल्दी जारी किया जायेगा.

सच्चाई – अगर कोई भी बहकावे में आकर रेल रोको आन्दोलन में हिस्सा लेता है, तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाई की जाएगी. साथ ही साथ भविष्य में उसे किसी भी सरकारी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने से वंचित कर दिया जायेगा.

Video देखें पैसे कमाए – Click Here

झूठ नंबर 2 – 

RRB भर्ती के लेवल 5, 4, 3, 2 की टाइपिंग परीक्षा नतीजों को जारी करने में जानबूझकर देर की जा रही है.

सच्चाई –  सच्चाई ये है कि टाइपिंग परीक्षा मात्र केवल लेवल 5 और 2 के लिए ही थी. टाइपिंग परीक्षा की लगभग एक लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जांच मानवीय तरीके से की जा रही है.

झूठ नंबर 3 – 

RRB भर्ती परीक्षा के सभी लेवल के परिणाम अगर एक साथ जारी किये जाते, तो अभ्यर्थियों को फायदा होता.

सच्चाई – ऐसा बिलकुल नहीं है, यदि ऐसा किया जाता तो एक ही अभ्यर्थी का चयन कई लेवल में होने की सम्भावना बढ़ जाती और कई योग्य अभ्यर्थी चयनित होने से वंचित रह सकते थे. ऐसे में यूनिक कैंडिडेट को शोर्ट लिस्ट करने के लिए परीक्षा परिणाम को श्रेणीबद्ध तरीके से जारी करना ही सबसे उचित है. क्योंकि इससे एक व्यक्ति द्वारा कई सीट ब्लॉक करने की संभावना खत्म हो जाती है.

Download SarkariExam Mobile App

सच्चाई – RRB वर्ष 2023 में ही भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रयासरत है.

साथ ही आपके रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 से जुडी सभी तरह की जानकारी के लिए बने रहिये हमारे साथ.

सभी जोन का परीक्षा शेड्यूल, परीक्षा शहर व एडमिट कार्ड डाउनलोड करें – Click Here

Leave a Comment