PM Kisan Yojana 2023 : बड़ी खुशख़बरी अब मिलेगा 8000 सीधे खाते मे, जाने कैसे ?

Untitled

PM Kisan Yojana 2023 : बड़ी खुशख़बरी अब मिलेगा 8000 सीधे खाते मे, जाने कैसे ?

 

PM Kisan Yojana 2023 : बड़ी खुशख़बरी अब मिलेगा 8000 सीधे खाते मे, जाने कैसे ?

[widget id=”custom_html-2″]

PM Kisan Yojana 2023 : 

देश के आगामी बजट 2023 से किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही है. 1 फरवरी 2023 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट (Union Budget 2023-24) पेश करेंगी. टैक्सपेयर्स से लेकर किसानों के लिए ये बजट काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि, साल 2024 में देश के आम चुनाव होने हैं. ऐसे में सरकार इन दो वर्गों को जरूर भुनाना चाहेगी. सूत्रों के मुताबिक, इस बार केंद्र सरकार बजट में किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है. वित्त मंत्री किसानों के लिए PM Kisan Samman Nidhi योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं।

[widget id=”text-160″]

PM Kisan Yojana 2023 New Update

PM Kisan Samman Nidhi Yojana में मिलने वाली सालाना 6 हजार रुपए की राशि को बढ़ाया जा सकता है. एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री से जुड़े सूत्र बताते हैं कि किसानों को दी जाने वाली राशि को अब 3 के बजाए 4 भाग में बांटा जा सकता है. इसमें हर तिमाही पर उन्हीं 2000 रुपए की किस्त दी जा सकती है. मौजूदा व्यवस्था में 4 महीने के अंतराल पर ये किस्त जारी की जाती है. इस हिसाब से किसानों को हर तीन महीने पर 2000 रुपए मिलेंगे. मतलब उन्हें कुल सालाना 8000 रुपए (How much money will get PM Kisan?) दिए जा सकते हैं. इससे पहले एग्री एक्सपर्ट्स और SBI ecowrap रिपोर्ट में भी किसानों के लिए राशि बढ़ाने की बातें की जा चुकी हैं।

Download SarkariExam Mobile App

[widget id=”text-160″]

PM Kisan Yojana 2023 कब आएगी की अगली किस्त?

जनवरी 2023 में ही PM kisan 13th Installment आनी है. हालांकि, इसकी तारीख का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है. सबको इंतजार है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) किसानों के खाते में 13 वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment) जारी करेंगे. इसमें कुल 13 करोड़ किसान परिवारों को पैसा मिलना है. हालांकि, इससे पहले ekyc के नियम और दूसरे मानक पूरे करने वालों को ही पैसा मिलेगा. स्कीम में किसानों के खाते में राशि सीधे डाली जाती है. लगातार बीज, खाद की कीमतों में इजाफे से भी किसानों को पैसों की जरूरत है. पीएम किसान (PM Kisan) में राशि को अगर बढ़ाया जाता है तो ये बड़ी राहत होगी।

नोट- ये सभी जानकारी न्यूज़ मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से एकत्र किया गया है, आप सभी किसी भी सूचना के लिए official वैबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है।

Get SarkariExam Job Alert on WhatsApp

Important Links

Download SarkariExam
Mobile App

Click Here

Join Our 
Telegram
Channel

Join Here

अब Jobs की अपडेट
पाईये Instagram पर

Follow Here

Official website

CLICK HERE

हिंदी में जानकारी के लिए

यहां क्लिक करें

Leave a Comment