PM Kisan Maandhan Yojana: मिलेगा 36 हजार का लाभ, एसे करना होगा आवेदन
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ( Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana ) से किसान हर साल 36000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं । इस योजना के तहत किसानों ( Farmer ) को 60 साल की उम्र पार करने पर हर महीने 3000 रुपये यानी 36,000 रुपये सालाना पेंशन के तौर पर मिलेंगे । पीएम किसान मानधन योजना ( PM Farmer Pension Scheme ) के तहत सरकारी नौकरी करने वाले लोगों की तरह किसानों को भी हर महीने पेंशन मिलती है । पीएम किसान मानधन योजना के तहत उम्र के हिसाब से मासिक अंशदान करने पर 60 साल की उम्र के बाद आपको 3000 रुपये मासिक या 36000 रुपये सालाना पेंशन मिलती है ।
इस प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ( Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana ) में 18 वर्ष से 40 वर्ष तक का कोई भी किसान भाग ले सकता है । पीएम किसान मानधन योजना ( PM Farmer Pension Scheme ) में उम्र के हिसाब से किश्त की राशि तय की जाती है । इसके लिए योगदान 55 रुपये से 200 रुपये प्रति माह है । इस पेंशन फंड का प्रबंधन भारतीय जीवन बीमा निगम कर रहा है ।
Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana मे कौन आवेदन कर सकता है?
1. इस पीएम किसान मानधन योजना ( PM Farmer Pension Scheme ) में 18 से 40 वर्ष की आयु के किसान निवेश कर सकते हैं ।
2. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ( Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana ) में उम्र के हिसाब से किश्त की राशि तय की जाती है ।
3. 2 हेक्टेयर या उससे कम भूमि वाले किसान ( Farmer ) योजना का लाभ उठा सकते हैं ।
4. किसान 55 रुपये से 200 रुपये प्रति माह की किश्त देकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं ।
5. 18 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के किसानों को 55 से 109 रुपये के बीच किश्त देनी होगी ।
6. 30 से 39 वर्ष के आयु वर्ग के किसानों को 110 से 199 रुपये के बीच किश्त देनी होगी ।
7. 40 साल की उम्र में योजना में शामिल होने वाले किसानों को हर महीने 200 रुपये जमा करने होंगे ।
कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ?
जिन किसानों (Farmer) के पास केवल 2 हेक्टेयर तक खेती के लिए जमीन है । वे इस प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana) का लाभ उठा सकते हैं । इसमें आपको कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल के लिए प्रीमियम देना होता है । जिसकी कीमत न्यूनतम 55 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति माह तक है । अगर इस पीएम किसान मानधन योजना (PM Farmer Pension Scheme) का लाभ 18 साल की उम्र से शुरू किया जाता है । तो आपको 55 रुपये प्रति माह देने होंगे ।