Pen Pencil Packing Work: जाने इस काम या बिज़नस का सच, कितना सही और कितना गलत
Pen Pencil Packing Work 2023
आज कल सोशल मीडिया मे एक काम या बिज़नस के बारे मे काफी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से ये बताया जा रहा है की आप पेन या पेंसिल की पैकिंग घर बैठे कर के हजारो या लाखो रूपये कमा सकते है। काफी लोग इस काम के लिए लोगो से कुछ पैसा भी ले रहे है। उनके हिसाब से जब आप पैसे देंगे तो कंपनी आपको पेन / पेंसिल का माल घर पे दिया जायेगा और साथ ही साथ पैकिंग का सामान भी दिया जायेगा।
[widget id=”custom_html-6″]
Work From Home: घर बैठे कमाई का सच !
आपको बता दे की पेन / पेंसिल निर्माता कंपनी हिंदुस्तान पेंसिल प्राइवेट लिमिटेड जो की नटराज और अप्सरा पेंसिल की निर्माता है उनका कहना है की आप सभी ऐसी किसी भी पोस्ट या ऐसे लोगो पर बिलकुल भी भरोसा न करे। पेन पेंसिल निर्माता कंपनी के अनुसार पेंसिल बनाने का पूरा प्रोसैस ऑटोमेटिक है। सभी काम लेटैस्ट मशीनों द्वारा स्वतः किया जाता है। इस प्रक्रिया मे लोगो की काफी कम आवश्यकता होती है। तो आप सभी उन पोस्ट और उन लोगो से दूरी बनाए जो ये बोल रहे है की नटराज या अप्सरा का पेन / पेंसिल काम घर बैठे आपको दिला रहे है।
[widget id=”custom_html-2″]
Small Business : घर से शुरू करे काम
आज कल लोगो मे नया बिज़नस या काम करने का काफी चस्का लगा हुआ है। इस 2023 मे जहां एक तरफ लोगो मे स्टारटप का दौर चला है वही आप देख सकते है की नये काम या बिज़नस के नाम पे काफी फर्जीवाड़ा भी हो रहा है। आप सभी किसी भी काम या बिज़नस को शुरू करने या किसी व्यक्ति से जुडने से पहले उस काम या बिज़नस यस उस व्यक्ति के बारे मे अच्छे से जान ले ताकि आप किसी भी भी फर्जीवाड़े का शिकार न हो।
[widget id=”custom_html-6″]
|