NCERT Fellowship 2023 : 3 साल तक हर महीने मिलेंगे अब 25 हजार, अगर करे ऐसे एप्लाईNCERT Fellowship 2023 :प्रत्येक वर्ष देश भर मे NCERT DoctoralFellowship के नाम से दी जाती है. इसके अंतर्गत 10 फेलोशिप सबसे ज्यादा योग्य कैंडिडेट्स को दी जाती हैं।इस फ़ेलोशिप के अंतर्गत NET पास और जिसने नेट नहीं दिया हो दोनों तरह के स्टूडेंट्स को फेलोशिप ऑफर की जाती है बस अंतर यह होता है कि दोनों की राशि में फर्क देखने को मिलता है।हालांकि इस फ्लोशिप के लिए P.Hd. के लिए रजिस्टर उम्मीदवार NCERT Doctoral Fellowship के लिए Apply कर सकते हैं. NCERT Fellowship 2023 : इस छात्रवृति पाने के लिए योग्यता व लाभआवेदक के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों में ही कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए। आवेदक की आयु 35 साल से कम होना जरूरी है। आवेदक का मान्या प्राप्त संस्थान में P.Hd. डिग्री में नाम रजिस्टर होना चाहिए 3 साल तक हर महीना 25,000 रुपये दिए जायेगे। इस फेलोशिप के जरिये P.Hd. करने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स Financial Support दिया जाता है। [widget id=”text-160″]NCERT Fellowship 2023 : फ़ॉर्म भरते समय आवश्यक डॉकयुमेंटआवेदन करते समय पिछले 5 सालों में उनके द्वारा किए गए रिसर्च वर्क का की डिटेल्स होना चाहिए . आवेदक के पास रिसर्च प्रोपोजल पर करीब 1500 शब्दों का एक Concept Paper होना जरूरी है। रिसर्च के तर्क का उद्देश्यवैचारिक फ्रेमवर्क प्रोपोसड मेथड Research का संभावित योगदान , Marksheet, P.Hd. के रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट होना अत्यंत आवश्यक है [widget id=”text-160″]Download SarkariExam Mobile AppNCERT Fellowship 2023 : आवेदन करने से पहले स्टेप को ध्यान से पढेकिसी भी छात्र को अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स कों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए NCERT Doctoral Fellowship बटन क्लिक करना होगा। बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने एक नए पेज पर कैंडिडेट्स को NCERT Doctoral Fellowship से समस्त जानकारी उपलब्ध होगी ।सबसे नीचे अप्लाई का बटन ‘Online Apply’ पर क्लिक करना होगा । सभी जानकारी भरने के बस रजिस्ट्रेशन करने के बाद कैंडिडेट्स को डायरेक्ट फेलोशिप के लिए आवेदन साइट पर पहुंच जाएंगे। |
|||||
Important Links |
|||||
Download SarkariExam
|
Click Here |
||||
Join Our
|
Join Here |
||||
अब Jobs की अपडेट
|
Follow Here |
||||
Official website |
CLICK HERE |
||||
हिंदी में जानकारी के लिए |
यहां क्लिक करें |
||||
[widget id=”text-162″] | |||||
Download Sarkari Naukri Android App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |