Latest Jobs : CRPF, BSF, CISF में होगी 84 हजार पदों पर बंपर भर्ती
(CRPF, BSF, CISF, SSB, ITBP)
महत्वपूर्ण तिथियाँ – इन भर्तियों के लिए आवेदन जल्द ही उपलब्ध होगा जिसे की अगले वर्ष के अंत तक यानि की दिसंबर 2023 संपन्न करा लेने की बात कही गयी है.
क्या होगा आवेदन शुल्क ?
अस्थायी रुप से ऐसा माना जा रहा है की इस भर्ती के लिए सामान्य / ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100रुपये अथवा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीएच / महिला अभ्यर्थीयों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
नौकरी करने का स्थान – इस भर्ती के तहत नौकरी भारत के किसी भी क्षेत्र में दी जा सकती है.
आयु सीमा – न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष तक के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पद की संख्या – जैसा की जानकारी मिल रही सभी विभागों को मिलाकर कुल 84,659 पदों पे यह भर्ती निकली जाएगी.
[widget id=”text-160″]
CRPF, BSF, CISF में 84 हजार बंपर पदों पर वैकेंसी का विवरण :
महत्वपूर्ण सूचना – सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ और अन्य रक्षा विभागों में बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। 84 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी और इसे अगले साल तक पूरा कर लिया जाएगा.
84,659 पद रिक्त हैं !
31 जुलाई 2022 तक केंद्रीय सशस्त्र बलों और असम राइफल्स में 84 हजार 659 पद खाली हैं। सरकार की ओर से कहा गया था कि इन पदों पर भर्ती अगले साल के अंत तक पूरी कर ली जाएगी.
Vacancy Details for 84 Thousand Bumper Vacancy in CRPF, BSF, CISF – Click Here
अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण
बताया गया था कि कांस्टेबल के 25 हजार 271 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए एसएससी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। और इस भर्ती प्रक्रिया में अग्निवीरों को 10% आरक्षण दिया जाएगा
विभाग वार रिक्ति विवरण –
CRPF – 27,510 पद
BSF – 23,435 पद
CISF – 11,765 पद
SSB – 11,143 पद
Assam Rifles – 6,044 पद
ITBP – 4,762 पद
84 हजार बंपर भर्ती 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वीं / 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
[widget id=”text-160″]
Download Whatsapp GB Status Saver App
84 हजार बंपर भर्ती 2022 के लिए चयन का तरीका – चयन निम्नलिखित मानकों पर आधारित होगा:
ऑनलाइन / लिखित परीक्षा
कौशल परीक्षण
Download Whatsapp GB Status Saver App
“मै वादा करता हूँ सरकारी नौकरी पाने के पश्चात पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करूँगा/ करुँगी |”