International Nurses Day Quotes in Hindi: अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की इन कोट्स के जरिए अपनों को दें शुभकामना

Untitled

International Nurses Day Quotes in Hindi: अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की इन कोट्स के जरिए अपनों को दें शुभकामना

#HealthCare #Nurse #Speeches

International Nurses Day Quotes in Hindi: अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की इन कोट्स के जरिए अपनों को दें शुभकामना

 

International Nurses Day Quotes in Hindi

– इंटरनेशनल नर्सेज डे हर साल 12 मई को पूरी दुनिया में मनाया जाता है।
– नर्सों के योगदान को याद करने और सम्मान देने के लिए यह दिन मनाया जाता है।
– साल 1974 से ही इसकी शुरुआत हो गई थी और तब से यह सिलसिला जारी है।

 

[widget id=”custom_html-6″]

 

International Nurses Day Quotes in Hindi: दुनिया भर में, स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नर्सों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार करने और उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। इस वार्षिक उत्सव शुरुआत दरअसल साल 1974 से ही हो गई थी और तब से यह सिलसिला जारी है। और आज तक मनाया जाता है। इस अवसर के लिए 12 मई को में चुनने का कारण यह है कि यह प्रसिद्ध नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती का प्रतीक है। एक नर्स होने के अलावा, वह एक समाज सुधारक भी थीं, और क्रीमिया युद्ध के दौरान उनकी निस्वार्थ सेवा बेहद सराहनीय है। घायल सैनिकों की देखभाल के लिए रात में एक दीपक ले जाने की अपनी आदत के कारण, उन्हें ‘द लेडी विद द लैंप’ उपनाम मिला।

मरीजों की सेवा में नर्सों की बहादुरी, निस्वार्थता और असाधारण कार्य को सम्मान देने के लिए 12 मई को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह आभार व्यक्त करने और उनके प्रति सम्मान दिखाने का अवसर है। इस खास दिन पर नर्सों को विश करने के लिए आप इन हिंदी कोट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

[widget id=”custom_html-2″]

 

बीमारों से है स्नेह तुम्हारा,
सदैव रखती हो ख्याल हमारा,
अपने सुखों को त्याग रही हो,
रातों को तुम जाग रही हो,
हम पर अपनी ढाल बनाती,
दुनिया को तुम स्वस्थ बनाती.
Happy International Nurse Day 2023

बीमारी में अपने भी साथ छोड़ देते है
लेकिन वो साथ हर बार देती है,
अपनी सेवा से नर्स समाज को
उत्तम स्वास्थ्य का उपहार देती है.
Happy International Nurse Day 2023

बहुत ढूंढा खुदा को दर-बदर
मगर वो कही भी नजर नहीं आया,
जब बीमार पड़ा मैं बुढ़ापे में
तो नर्स में उसकी झलक पाया.
Happy International Nurse Day 2023

कर्म एक है, ध्येय एक है,
देश के काम मैं आती जाऊं,
चाहें विकट परिस्थितियां हों,
बस लोगों की सेवा करती जाऊं.
Happy International Nurse Day 2023

यही है एक लक्ष्य हमारा,
मिले सबको स्वस्थ जीवन,
करते रहें हम सेवा सदा ही,
लेना पड़े चाहे एक और जन्म.
Happy International Nurse Day 2023

[widget id=”custom_html-6″]

Important Links

Download SarkariExam
Mobile App

Click Here

Join Our 
Telegram
Channel

Join Here

अब Jobs की अपडेट
पाईये Instagram पर

Follow Here

Official website

CLICK HERE

Sarkari Result Tools

Click Here

NOTE : सभी पाठको को सूचित किया जाता है कि ऊपर दी गयी सभी जानकारियाँ पाठको के लिये अपडेट मात्र के लिए हैं. सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट / पोर्टल पर ही जाएँ. 

Leave a Comment