Indian Railway Rules 2023 : लल्लनटॉप सफर करने के लिए याद रखे ये नियम
[widget id=”text-160″][widget id=”custom_html-2″]Indian Railway Rules 2023 :आज भारतीय रेल से हर दिन लाखों यात्री भारतीय रेल में सफर करते हैं. महंगाई के इस दौर में मंजिल तक सुरक्षित और किफायती तरीके से पहुंचने का और कोई साधन नहीं है. कई मौकों पर तो ऐसा भी होता है कि लोगों की टिकट तक कन्फर्म नहीं होती लेकिन वे फिर भी ट्रेन में चढ़कर गंतव्य तक पहुंचते हैं. On SarkariExam.com अलग-अलग संस्थाओं की तरह रेलवे में भी यात्रियों के अधिकार हैं, जो अकसर उनको मालूम नहीं होते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं। यात्रियों का सफर आसान और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे ने विभिन्न नियम बनाए हैं. इनकी जानकारी नहीं होने के कारण उनको परेशानियों से गुजरना पड़ता है. On SarkariExam.com पूरे देश में जिन ट्रेनों को इंडियन रेलवे ऑपरेट करती है, उनमें ज्यादातर लंबी दूरी वाली होती हैं. इनमें यात्रियों को रात को भी सफर करना पड़ता है। [widget id=”text-160″]Important Rules of Indian Railway 2023यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है, जब वे सो रहे होते हैं और टीटी जगाकर टिकट चेक करने लगता है. लेकिन आपके लिए जानना जरूरी है कि रेलवे के नियमों के मुताबिक टीटी रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक टिकट चेक करने के लिए आपको जगा नहीं सकता. On SarkariExam.com लेकिन गौर करने वाली चीज यह है कि यह रूल उन पैसेंजर्स पर लागू नहीं होगा, जिनकी यात्रा रात को 10 बजे के बाद शुरू हुई है. सफर के दौरान उन यात्रियों को बड़ी दिक्कत होती है, जिनकी मिडिल बर्थ होती है। (SarkariExam.com) Download SarkariExam Mobile App[widget id=”text-160″]Middle Birth Rules 2023अगर मिडिल बर्थ वाला यात्री अपनी सीट खोल देता है तो अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. उनको बैठने में दिक्कत होती है. लेकिन रेलवे का रूल कहता है कि मिडिल बर्थ वाला यात्री रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक मिडिल बर्थ खोल सकता है. On SarkariExam.com अगर इस टाइम के अलावा कोई यात्री मिडिल बर्थ खोलता है तो उसकी शिकायत रेलवे से की जा सकती है. अगर 9 बजे के बाद सहयात्री मिडिल बर्थ खोलने से मना करते हैं तो उसकी शिकायत आप रेलवे से कर सकते हैं। (SarkariExam.com) नोट- ये सभी जानकारी न्यूज़ मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से एकत्र किया गया है, आप सभी किसी भी सूचना के लिए official वैबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है। [widget id=”text-160″]
ये भी पढे –
Get SarkariExam Job Alert on WhatsApp |
|||||
Important Links |
|||||
Download SarkariExam
|
Click Here |
||||
Join Our
|
Join Here |
||||
अब Jobs की अपडेट
|
Follow Here |
||||
Official website |
CLICK HERE |
||||
हिंदी में जानकारी के लिए |
यहां क्लिक करें |
||||
[widget id=”text-162″] | |||||
Download Sarkari Naukri Android App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |