India vs Australia 2nd T20 : बुमराह सहित 2 की वापसी, जानें कौन हुआ बाहर
India vs Australia 2nd T20 : रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया मोहाली में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में हार के बाद सुधार करना चाहेगी। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को दूसरे टी 20 में, भारतीय क्रिकेट टीम अपनी गेंदबाजी की समस्या को ठीक करने और डेथ ओवरों में रनों के प्रवाह को रोकने की कोशिश करेगी।
सलामी बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल की फॉर्म में वापसी से जहां थोड़ी राहत मिलेगी, वहीं तेज गेंदबाजों का संयोजन निश्चित रूप से भारतीय टीम प्रबंधन के लिए सिरदर्द होगा। साथ ही कोच रूहुल द्रविड़ और सीनियर्स को भी मोहाली में छूटे हुए कैच का मलाल होगा, जो भारत को महंगा पड़ा था।
[widget id=”text-160″]
Download gb Watsapp.app
India vs Australia 2nd T20 : बुमराह की होगी वापसी
जैसा कि बीते मंगलवार को तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारने के बाद भारत की रात काफी निराशाजनक रही। बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने और 209 के लक्ष्य को पोस्ट करने के बावजूद, गेंदबाजी विभाग उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट और चार गेंदों के शेष रहते हुए विशाल लक्ष्य का पीछा किया था।
[widget id=”text-160″]
ऐसे में आज यानि शुक्रवार को नागपुर में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने की कोशिश करेगी, खासकर तेज गेंदबाजी आक्रमण, क्योंकि पिछली भिड़ंत में तेज गेंदबाजों ने सिर्फ 12 ओवर में 150 रन दिए थे। एक और चीज जो प्रशंसकों के लिए एक झटके के रूप में आई, वह थी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति, जिन्हें मैच में वापसी करनी थी। यह देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह वापसी करते हैं या नहीं और अगर वह ऐसा करते हैं तो प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह किसे बाहर किया जायेगा।
Download gb Watsapp.app
India vs Australia 2nd T20 : 2 और खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
पिछले मैच में मिली नजदीकी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा कई और बदलाव की तरफ भी रुख कर सकते है, एक तरफ जहाँ टीम इंडिया को रविन्द्र जडेजा जैसे आल राउंडर की कमी खल रही है तो दूसरी तरफ बीते कई सरे मैचों में गेंदबाजी पक्ष भारत का सबसे कमजोर पहलु रहा है. ऐसे में अगर विकल्प के तौर पे देखा जाये तो बुमराह की वापसी के अलावा आज के मैच में यूजवेन्द्र चहल की जगह रविचंद्रन आश्विन को मौका दिया जा सकता है साथ ही दीपक चाहर भी आज के मैच में दिख सकते हैं.
Download SarkariExam Mobile App
India vs Australia 2nd T20 : संभावित प्लेयिंग XI
भारत : 1. रोहित शर्मा (कप्तान), 2. केएल राहुल, 3. विराट कोहली, 4. सूर्यकुमार यादव, 5. हार्दिक पांड्या, 6. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 7. अक्षर पटेल, 8. हर्षल पटेल, 9. भुवनेश्वर कुमार / दीपक चाहर, 10 जसप्रीत बुमराह /उमेश यादव, 11. युजवेंद्र चहल/आर अश्विन
Download gb Watsapp.app
ऑस्ट्रेलिया : 1. एरोन फिंच (कप्तान), 2. कैमरून ग्रीन, 3. स्टीवन स्मिथ, 4. ग्लेन मैक्सवेल, 5. जोश इंगलिस, 6. टिम डेविड, 7. मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), 8. पैट कमिंस, 9. नाथन एलिस, 10. एडम ज़म्पा , 11. जोश हेज़लवुड