Ind vs SL Live : करो या मरो का मुकाबला, फाइनल मैच फ्री में देखें

Ind vs SL Live : करो या मरो का मुकाबला, फाइनल मैच फ्री में देखें

Ind vs SL Live : करो या मरो का मुकाबला, फाइनल मैच फ्री में देखें

India vs Sri Lanka Live : एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच में भारत बुधवार, 6 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ जीत का हॉर्न बजाएगा। पाकिस्तान के साथ आखिरी मुठभेड़ में, मेन इन ब्लू एक करीबी मुकाबले में हार गया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम बड़ी वापसी की भूखी होगी। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ जीत के लिए भारत को पाकिस्तान से मिली हार को पीछे रखना होगा. रोहित शर्मा की टीम उन गलतियों से बचना चाहेगी जो उन्होंने रविवार को महत्वपूर्ण परिस्थितियों में की थी।

[widget id=”text-160″]

Download gb Watsapp.app

India vs Sri Lanka Live Match Streaming : 

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022, सुपर 4 मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जिसे कि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसी के साथ ही कई अन्य जगह भी आप ये लाइव मैच फ्री में देख सकते हैं, तो आइये जानते हैं कहाँ और कैसे ?

India vs Sri Lanka Live : इन माध्यमों से देख सकते है भारत बनाम श्रीलंका का ये मुकाबला 

[widget id=”text-160″]

जिओ हॉटस्टार –

अगर आप जिओ का सिम इस्तेमाल करते है तो ये आप के लिए बहुत ही बढ़िया है क्योंकि जिओ अब अपने हर रिचार्ज पर दे रहा जिओ टीवी, जिओ सिनेमा और हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन तो आप अगर अपना जिओ रिचार्ज कर रहे है तो जिओ प्लान देख लीजिये और जिस प्लान में जिओ टीवी, जिओ सिनेमा और हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दिखे उसे रिचार्ज कर लीजिये । इसके बाद आप भारत बनाम श्रीलंका का लाइव मैच फ्री में देख सकते है ।

Download gb Watsapp.app

एयरटेल हॉटस्टार –

जिओ की तरह एयरटेल भी अपने ग्रहाको के लिए 599 रुपए में रिचार्ज प्लान के साथ हॉटस्टार, 3GB प्रतिदिन 28 दिनों के लिए के लिए दे रहा जिसका रिचार्ज करके आप हॉटस्टार पर एशिया कप इंडिया और श्रीलंका मैच का लाइव प्रसारण फ्री में देख सकते है ।

Download SarkariExam Mobile App

इन ऐप के माध्यम से भी देख सकेंगे India vs Sri Lanka Live Match –

इसके आलावा गूगल पर ऐसे बहुत सारे एंड्राइड एप्लीकेशन मौजूद है जिसके सहायता से आप इंडिया और श्रीलंका का लाइव मैच देख सकते है लेकिन ये जररू नहीं की ये अच्छे से काम करे इसलिए ज्यादा अच्छा होगा आप 149 रुपये में 3 महीने के लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले ले जिससे आप एशिया कप का सारा मैच फ्री में देख सकें ।

Download SarkariExam Mobile App

Leave a Comment