Hathras ITI: शुरू हुआ ITI में ऑनलाइन आवेदन जाने कब है आवेदन की अंतिम तिथि, मेरिट के अनुसार मिलेगा ट्रेड

Hathras ITI: शुरू हुआ ITI में ऑनलाइन आवेदन जाने कब है आवेदन की अंतिम तिथि, मेरिट के अनुसार मिलेगा ट्रेड

Hathras ITI

ITI में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गई है आईआईटी में आवेदन के लिए आपके पास 10वीं और 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए सामान्य श्रेणी के छात्रों को आवेदन के लिए 250 रुपए तो भी एस टी वर्ग के छात्रों के केवल डेढ़ सौ रुपए देने होंगे

ITI में प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए बहुत अच्छी खबर है। विद्यार्थी ITI में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। IndianRojgar.com पर जाके आप आसानी से आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया 9 जून से 13 जुलाई तक चलेगी उसके बाद मेरिट लिस्ट जारी होगा और काउंसलिंग के बाद छात्रों को प्रवेश मिलेगा।

[widget id=”custom_html-2″]

हाथरस में कितने हैं ITI संस्थान

[widget id=”text-160″]

हाथरस में एक सरकारी और 147 प्राइवेट ITI संस्थान चल रहे हैं। सरकारी ITI में 460 तो प्राइवेट में लगभग 3800 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। मेरिट लिस्ट जारी के बाद छात्रों को काउंसलिंग के आधार पर प्रवेश मिलेगा आवेदक जाए तो जनसेवा केंद्रों के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन हेतु जरूरी योग्यताएं

ITI में प्रवेश पाने के लिए आपकी योग्यता 10वीं या 12वीं पास होने चाहिए सामान्य श्रेणी के छात्रों को आवेदन के लिए 250 रुपए देने होंगे तो वही Sc/St वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क केवल 150 रुपए है।

कितनी सीटों पर मिलेगा प्रवेश

वर्तमान में जिले में एक सरकारी और 47 प्राइवेट ITI संस्थान है। सरकारी ITI में 460 सीट हैं। 47 प्राइवेट संस्थानों में लगभग 3800 सीट हैं। लेकिन छात्रों का अधिकतम प्रयास सरकारी ITI में प्रवेश पाने का होता है। छात्रों की पहली पसंद सरकारी ITI संस्थान होती है।

लड़कियों के लिए उपलब्ध ट्रेड

कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, हेयर एंड स्किन केयर, desktop publish ऑपरेटर, फैशन डिजाइनिंग, स्टेनोग्राफी, डेकोरेशन

प्रवेश की तिथि 9 जून से 3 जुलाई तक है और साथ ही लड़कियों के लिए अलग ट्रेड उपलब्ध है।

Leave a Comment