Government Scheme : करोड़पति बना देगी ये सरकारी स्कीम, रोज़ाना बचाये सिर्फ 416 रूपये
Government Scheme 2023
Government Scheme : पब्लिक प्रोविडेंट फ़ंड (PPF) देश की पॉपुलर स्माल सेविंग स्कीम मे से एक है। बड़ी संख्या मे लोगो ने इसमे निवेश किया है। सरकार PPF मे जमा राशि पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है। इस स्कीम मे निवेश कर आप शानदार रिटर्न हासिल कर सकते है।
[widget id=”custom_html-6″]
अगर आप इन दिनो निवेश के लिए स्कीम की तलाश मे है, तो PPF आपके लिये एक ऑप्शन हो सकता है। PPF मे आप मात्र 500 रूपये से निवेश की शुरुआत कर सकते है। वही, एक वित्त वर्ष मे आप अधिकतम 1.5 लाख रूपये इस स्कीम मे निवेश कर सकते है।
Government PPF Scheme 2023
निवेश की राशि आप किस्तों मे या फिर एकमुश्त भी जमा कर सकते है। एक वित्तीय वर्ष मे 1.5 लाख रूपये से अधिक जमा की गयी राशि पर ब्याज नही मिलता है।टैक्स छुट के लिहाज से भी ये स्कीम काफी पॉपुलर है। PPF में पैसे जमा कर बेहतर रिटर्न के साथ-साथ टैक्स छुट का फायदा उठा सकते है।
ये भी पढे : IAS Success Story : कहानी 5 बार फेल होने वाली महिला की, जिसने नौकरी छोड़ कैब में की पढ़ाई
इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत PPF मे निवेश पर टैक्स में छुट का लाभ उठा सकते है। इसके लिये मैक्सिमम लिमिट 1.5 लाख रूपये है। 416 रूपये रोज़ाना यानी सालाना करीब 1.5 लाख रूपये जोड़कर 25 साल मे मौजूदा ब्याज दर 7.1% के आधार पर एक करोड़ रूपये से अधिक जुटा सकते है।
[widget id=”custom_html-2″]
Government PPF Interest 2023
25 साल तक 1.5 लाख रूपये जमाकर आप PPF में कुल 37,50,000 रूपये निवेश करेंगे। इसके बाद ब्याज के रूप मे आपको 65,58,015 रूपये मिलेंगे। इस तरह आप 1.5 लाख रूपये निवेश कर 25 साल में 1,03,08,015 रूपये का मोटा फ़ंड तैयार कर लेंगे।
[widget id=”custom_html-6″]
|