Government New Rule: 01 जनवरी 2023 से होंगे बड़े बदलाव, आम जनता पर सीधा असरGovernment New Rule 2023 :दोस्तों नए साल की शुरुआत होने जा रहे हैं। ऐसे में नए साल की शुरुआत होने के साथ-साथ सरकार के द्वारा भी कुछ नए नियम ला रही है। आपको बता दें कि 1 जनवरी 2023 दिन रविवार से हमारे देश में 10 बड़े नियम (Government New Rule 2023) पर ऐसे बदलाव लागू होने जा रहे हैं। जो आम आदमी के लिए जानना जरूरी है। कार, बाइक, मोटरसाइकिल, मोबाइल, फोन, से संबंधित, महिलाओं से लेकर, बिजली बिल से संबंधित, जीएसटी से संबंधित और बैंक से संबंधित, बैंक खाता वालों के लिए एटीएम कार्ड, शेयर मार्केट और स्टूडेंट छात्र छात्राओं समेत कई अलग-अलग तरीकों के नए नियम और नया रेगुलेशन लागू होने जा रहा है। जो आम आदमी के लिए जानना बेहद जरूरी है। [widget id=”text-160″]
पैकेजिंग के लिए नए नियममार्केट में जो भी सामानों में पैकेज होता है उसके नियम (Government New Rule 2023) 1 जनवरी से बदल रहे हैं आपको बता दें कि मार्केट में जो समान होते है। जैसे दूध, चाय बिस्किट, खाद्य पदार्थ, तेल, आटा, बोतलबंद पानी, इत्यादि इन सभी के पैकेट पर सरकार के द्वारा 1 जनवरी 2023 से नए नियम (New Rule 2023) लागू होने जा रहे हैं। और इन पर नई प्राइस देखने को मिलेंगे। एक प्राइस क्वांटिटी के हिसाब से तय की जाएगी और दूसरी प्राइस कोंबो पैक के हिसाब से तय की जाएगी। इसके साथ ही सिंगल यूनिट प्राइस भी एक जनवरी 2023 से लागू होने जा रहा है। मोबाइल फोन IMEI से छेड़छाड़ पर लगेगी लगामअगर आप लोग भी मोबाइल फोन यूज करते हैं तो यह खबर बहुत ही महत्वपूर्ण है 1 जनवरी 2023 से सरकार के द्वारा IMEI पर नियमों में बदलाव किए गए हैं और इस नियम में छेड़खानी किए जाने पर आपको कानूनी कार्यवाही भी होगी। यानी कि अगर आप किसी भी मोबाइल फोन को खरीदेंगे तो इस स्मार्टफोन का IMEI नंबर सरकार के पोर्टल पर पहले जोड़े जाएंगे उसके बाद आपके दिए जाएंगे। और यह नियम 2023 (Government New Rule) से लागू होने जा रहा है। मतलब कि दोस्तों नए साल पर जैसे आप दुकान पर मोबाइल लेने के लिए जाते हैं तो सभी कंपनियों के मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर सरकार पोर्टल पर रजिस्टर करने के बाद ही दिया जाएगा।
Download SarkariExam Mobile Appटीवी चैनल वालों को हर दिन टेलीकास्ट करना होगा देशहित कंटेंट[widget id=”text-160″]जी हां दोस्तों अगर आप भी टीवी देखते हैं तो सरकार के द्वारा टीवी चैनल वालों पर अब एक नया नियम जारी किया जाएगा 2023 से आपको बता देगी टीवी चैनल वालों पर हर दिन टेलीकास्ट करना होगा देशहित कंटेंट। और यह केंद्र सरकार की तरफ से नई गाइडलाइंस को जारी की गई है। 1 जनवरी 2023 से ही जितने भी टीवी चैनल वाले हैं वह 30 मिनट तक देश हित का कंटेंट टेलीकास्ट करना जरूरी है। Government New Rule 2023 शादीशुदा महिलाओं के लिए बड़ी खबरआपको बता दें कि अगर आप शादीशुदा हैं तो 2023 से यह बड़ा नियम लागू हो रहा है। अब शादीशुदा महिलाएं भी बन सकती है मिस यूनिवर्स, 2023 से यह नियम लागू हो गया। पहले मिस यूनिवर्स में 18 से 28 साल के ही अविवाहित महिलाएं हिस्सा लेती थी लेकिन अब इसका नियम चेंज कर दिया गया है और 2023 से शादीशुदा महिलाएं भी इस मिस यूनिवर्स में हिस्सा ले सकेंगे। हर महीने आएगा बिजली बिलनए साल के नए नियम लागू होने जा रहे हैं आपको बता दें कि 1 जनवरी 2023 से हर महीने बिजली का बिल आएगा नए साल से लागू होगी नई व्यवस्था। आपको बता दें कि हरियाणा राज्य के तरफ से यह बड़े नए नियम निकाले गए हैं। वहीं हरियाणा राज्य में 2 महीनों में एक बार बिजली बिल आता था लेकिन अब इसे बदलकर 1 महीने में एक बार ही बिजली बिल लागू करने का नियम बनाया गया है और यह नियम एक जनवरी 2023 से लागू हो जाएगा। Get SarkariExam Job Alert on WhatsApp
[widget id=”text-160″] |
|||||
Important Links |
|||||
Download SarkariExam
|
Click Here |
||||
Join Our
|
Join Here |
||||
अब Jobs की अपडेट
|
Follow Here |
||||
Official website |
CLICK HERE |
||||
हिंदी में जानकारी के लिए |
यहां क्लिक करें |
||||
[widget id=”text-162″] | |||||
Download Sarkari Naukri Android App | |||||
Join Sarkari Exam on Facebook | |||||
Job Alert on Email |