Daily Current Affairs : 8 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न
Daily Current Affairs 2023 :
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तमाम अभ्यार्थियों के लिए SarkariExan लेकर आया है डेली करेंट अफेयर्स का वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो की अभ्यार्थियों की मदद करेगा UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, BPSC, UPPSC, UPSSSC Source Sarkariexam.com अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओ के लिए। आप इस पेज से सरकारी नौकरी मे पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स के प्र्श्नो को पढ़ कर अपनी तैयारी को और अच्छे से कर सकते है।
[widget id=”custom_html-2″]
Daily Current Affairs 2023
प्रश्न 1 – भारतीय सेना द्वारा हाल ही में ‘ऑपरेशन सद्भावना’ का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?
a) असम
b) मिजोरम
c) सिक्किम
d) लद्दाख
उत्तर – लद्दाख
प्रश्न 2. हाल ही में भारत ने आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत किस देश को 50 बसें प्रदान की हैं ?
a) श्रीलंका
b) पाकिस्तान
c) अफगानिस्तान
d) बांग्लादेश
उत्तर – श्रीलंका
[widget id=”text-160″]
प्रश्न 3. हॉवर्ड लॉ रिव्यु की अध्यक्ष हाल ही में कौन चुनी गयीं हैं ?
a) नायर अय्यर
b) अल्लु अय्यर
c) अप्सरा अय्यर
d) अनूप अय्यर
उत्तर – अप्सरा अय्यर
प्रश्न 4. हाल ही में भारत के किस पडोसी देश ने अपने 37 शहरों में मार्शल लॉ घोषित किया है ?
a) म्यांमार
b) सिंगापुर
c) थाईलैंड
d) चीन
उत्तर – म्यांमार
प्रश्न 5. किस कंपनी ने हाल ही में हैवी ड्यूटी ट्रकों के लिए भारत की पहली हैड्रोजन संचालित तकनीक लांच की है ?
a) एलआईसी
b) एनआईए
c) टाटा
d) रिलायंस
उत्तर – रिलायंस
प्रश्न 6. हाल ही में ‘नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन’ ने किसे मुख्य कोच नियुक्त किया है ?
a) कमल देसाई
b) मोंटी देसाई
c) सौरभ देसाई
d) नमन देसाई
उत्तर – मोंटी देसाई
प्रश्न 7. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहाँ आद्रभूमि बचाओ अभियान शुरू किया है ?
a) गुजरात
b) गुवाहाटी
c) गोवा
d) ग्वालियर
उत्तर – गोवा
[widget id=”text-160″]
प्रश्न 8. हाल ही में किसने युवाओं के लिए ‘युवा संगम पोर्टल’ लांच किया है ?
a) धीरेन्द्र प्रधान
b) धरम प्रधान
c) धीरज प्रधान
d) धर्मेंद्र प्रधान
उत्तर – धर्मेंद्र प्रधान
प्रश्न 9. किस देश दिग्गज क्रिकेटर एरोन फिंच अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है ?
a) अमेरिका
b) कनाडा
c) ऑस्ट्रेलिया
d) अर्जेंटीना
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न 10. हाल ही में आयी UN की रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश डिफेंस कंपनियों के डाटा में सेंध लगा रहा है ?
a) दक्षिण कोरिया
b) उत्तर कोरिया
c) कैलिफ़ोर्निया
d) सैन फ्रांसिस्को
उत्तर – उत्तर कोरिया
[widget id=”text-160″]
|