Daily Current Affairs : 25 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न
Daily Current Affairs 2023 :
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तमाम अभ्यार्थियों के लिए SarkariExan लेकर आया है डेली करेंट अफेयर्स का वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो की अभ्यार्थियों की मदद करेगा UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, BPSC, UPPSC, UPSSSC Source Sarkariexam.com अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओ के लिए। आप इस पेज से सरकारी नौकरी मे पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स के प्र्श्नो को पढ़ कर अपनी तैयारी को और अच्छे से कर सकते है ।
[widget id=”custom_html-2″]
Daily Current Affairs 2023
प्रश्न 1 – निम्न में से किसे नागरिक विमानन महानिदेशालय के अगले प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया?
a) कबीर कुमार
b) विकास अग्निहोत्री
c) विक्रम देव दत्त
d) आलोक कुमार
उत्तर – विक्रम देव दत्त
प्रश्न 2. हाल ही में बाउल्कलाइन NSCI अखिल भारतीय स्नूकर ओपन 2023 किसने जीता?
a) आलोक रावत
b) लक्ष्मण रावत
c) आदित्य मेहता
d) ध्रुव कुमार
उत्तर – लक्ष्मण रावत
[widget id=”text-160″]
प्रश्न 3. निम्न में से किस शहर में G20 की पहली पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह की बैठक आयोजित की जाएगी?
a) जयपुर
b) भोपाल
c) उदयपुर
d) बेंगलुरु
उत्तर – बेंगलुरु
प्रश्न 4. कोचिंग बियॉन्ड: माई डेज विद द इंडियन क्रिकेट टीम नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
a) आर कौशिक
b) आर श्रीधर
c) विराट कोहली
d) a और b दोनों
उत्तर – a और b दोनों
प्रश्न 5. निम्न में से किसे ISSF शूटिंग विश्व कप के लिए धन के उपयोग का प्रबंधन करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया?
a) एके दिवाकर
b) एके जिंदल
c) एके सीकरी
d) एके राजीव
उत्तर – एके सीकरी
प्रश्न 6. हाल ही में किस शहर में बाजरा और जैविक उत्पादों का चौथा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू हुआ?
a) नई दिल्ली
b) लखनऊ
c) वाराणसी
d) बेंगलुरु
उत्तर – बेंगलुरु
प्रश्न 7. किसके द्वारा ऑप्स अलर्ट नामक एक अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है?
a) SSB
b) BSF
c) CRPF
d) ITBP
उत्तर – BSF
[widget id=”text-160″]
प्रश्न 8. निम्न में से किसे पंडित हरिप्रसाद चौरसिया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया?
a) प्रभा सिंह
b) प्रभा जसराज
c) प्रभा अत्रे
d) प्रभा भोंसले
उत्तर – प्रभा अत्रे
प्रश्न 9. भारत की थल और वायु सेना एवं नौसेना छह दिवसीय मेगा सैन्य अभ्यास AMPHEX 2023 कहां आयोजित कर रही हैं?
a) आंध्र प्रदेश
b) मेघालय
c) कर्नाटक
d) महाराष्ट्र
उत्तर – आंध्र प्रदेश
प्रश्न 10. हिमालयन कल्चरल हेरिटेज फाउंडेशन और लद्दाख पर्यटन विभाग द्वारा ममानी महोत्सव कहां आयोजित किया जा रहा है?
a) हिमाचल प्रदेश
b) लद्दाख
c) दिल्ली
d) जम्मू- कश्मीर
उत्तर – लद्दाख
[widget id=”text-160″]
|