Daily Current Affairs : 18 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न
Daily Current Affairs 2023 :
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तमाम अभ्यार्थियों के लिए SarkariExan लेकर आया है डेली करेंट अफेयर्स का वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो की अभ्यार्थियों की मदद करेगा UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, BPSC, UPPSC, UPSSSC अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओ के लिए। आप इस पेज से सरकारी नौकरी मे पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स के प्र्श्नो को पढ़ कर अपनी तैयारी को और अच्छे से कर सकते है ।
[widget id=”custom_html-2″]
Daily Current Affairs 2023
प्रश्न 1 – किस शहर में थिंक 20 बैठक आयोजित की गई?
a) इंदौर
b) जामनगर
c) भोपाल
d) दिल्ली
उत्तर – भोपाल
प्रश्न 2. जलीकट्टू समारोह किस राज्य में शुरू हुआ?
a) तमिलनाडु
b) उत्तर प्रदेश
c) आंध्र प्रदेश
d) मध्यप्रदेश
उत्तर – तमिलनाडु
[widget id=”text-160″]
प्रश्न 3. किस राज्य में माघ बिहू या भोगाली बिहू त्योहार की शुरुआत हुई?
a) बिहार
b) मेघालय
c) पंजाब
d) असम
उत्तर – असम
प्रश्न 4. तिरुवल्लुवर दिवस कब किस राज्य में मनाया जाता है?
a) तमिलनाडु
b) पश्चिम बंगाल
c) जम्मू कश्मीर
d) लद्दाख
उत्तर – तमिलनाडु
प्रश्न 5. किसके द्वारा चिकित्सा आपूर्ति के लिए आरोग्य मैत्री की घोषणा की गई?
a) अमित साह
b) पीएम मोदी
c) राजनाथ सिंह
d) योगी आदित्यनाथ
उत्तर – पीएम मोदी
प्रश्न 6. भारतीय रेलवे भारत गौरव ट्रेन नाम से किन दो शहरों के मध्य रेलवे सेवा शुरू करेगा?
a) वाराणसी और अयोध्या
b) अयोध्या और जनकपुर
c) वाराणसी और जनकपुर
d) प्रयागराज और अयोध्या
उत्तर – अयोध्या और जनकपुर
प्रश्न 7. किसके द्वारा जियोस्पेशियल हैकाथॉन का शुभारंभ किया गया?
a) जितेंद्र सिंह
b) जितेंद्र केजरीवाल
c) जितेंद्र कपूर
d) जितेंद्र गोयल
उत्तर- जितेंद्र सिंह
[widget id=”text-160″]
प्रश्न 8. पांच बार 150 से अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर कौन बन गए?
a) रोहित शर्मा
b) विराट कोहली
c) ऋषभ पंत
d) केएल राहुल
उत्तर- विराट कोहली
प्रश्न 9. विश्व आर्थिक मंच 2023 शिखर सम्मेलन कहां शुरू हुआ?
a) स्विट्जरलैंड
b) अमेरिका
c) कनाडा
d) भारत
उत्तर – स्विट्जरलैंड
प्रश्न 10. किस ने बैंकॉक ओपन टेनिस खिताब 2023 जीता?
a) यूकी भांबरी
b) साकेत माइनेनी
c) साइना नेहवाल
d) a और b दोनों
उत्तर – a और b दोनों
[widget id=”text-160″]
|