Daily Current Affairs : 10 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न
Daily Current Affairs 2023 :
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तमाम अभ्यार्थियों के लिए SarkariExan लेकर आया है डेली करेंट अफेयर्स का वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो की अभ्यार्थियों की मदद करेगा UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak, BPSC, UPPSC, UPSSSC अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओ के लिए। आप इस पेज से सरकारी नौकरी मे पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स के प्र्श्नो को पढ़ कर अपनी तैयारी को और अच्छे से कर सकते है ।
[widget id=”text-160″]
Daily Current Affairs 2023
प्रश्न 1 – किसे अवॉर्ड फॉर ग्लोबल लीडरशिप से सम्मानित किया गया?
a) मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़
b) मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा
c) मुख्य न्यायाधीश कबीर सिंह
d) मुख्य न्यायाधीश अभिनव कांत
उत्तर – मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़
प्रश्न 2. किस संस्थान को स्पिरिट ऑफ मायलापुर से सम्मानित किया गया?
a) संस्कृत विद्यालय दिल्ली
b) मद्रास संस्कृत कॉलेज
c) वाराणसी संस्कृत कॉलेज
d) हरिद्वार संस्कृत कॉलेज
उत्तर – मद्रास संस्कृत कॉलेज
[widget id=”text-160″]
प्रश्न 3. हाल ही में रहमान राही निधन हो गया उन्हें किस वर्ष कश्मीर के पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
a) 2008
b) 2005
c) 2006
d) 2007
उत्तर – 2007
प्रश्न 4. मनप्रीत मोनिका सिंह ने किस देश में पहली महिला न्यायाधीश के रूप में शपथ ली?
a) कनाडा
b) अमेरिका
c) भारत
d) फ्रांस
उत्तर – अमेरिका
प्रश्न 5. सानिया मिर्जा ने हाल ही में किस खेल से संन्यास लेने की घोषणा की?
a) टेबल टेनिस
b) वेटलिफ्टिंग
c) टेनिस
d) बैडमिंटन
उत्तर – टेनिस
प्रश्न 6. निम्न में से किस शहर में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2023 की शुरुआत हुई?
a) मुंबई
b) पुणे
c) गांधीनगर
d) अहमदाबाद
उत्तर – अहमदाबाद
प्रश्न 7. मध्यप्रदेश के राज्यपाल द्वारा डॉ एके द्विवेदी की ह्यूमन एनाटॉमी नामक पुस्तक का विमोचन किया वर्तमान में मध्यप्रदेश के राज्यपाल कौन है?
a) आनंदीबेन पटेल
b) मंगु भाई पटेल
c) बेबी रानी मौर्य
d) सुशीला दीक्षित
उत्तर – मंगु भाई पटेल
[widget id=”text-160″]
प्रश्न 8. किसने न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में हाल ही में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता?
a) एसएस राजामौली
b) कबीर खान
c) करण जौहर
d) आशुतोष राणा
उत्तर – एसएस राजामौली
प्रश्न 9. निम्न में से कौन सा राज्य भारत का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग राज्य बन गया?
a) दिल्ली
b) केरल
c) कर्नाटक
d) पंजाब
उत्तर – केरल
प्रश्न 10. महाराष्ट्र के किस शहर में जिला न्यायालय प्रणाली की शुरुआत की?
a) उस्मानाबाद
b) अहमदनगर
c) सोलापुर
d) कोहलापुर
उत्तर – उस्मानाबाद
[widget id=”text-160″]
|