CTET Exam 2023 : सिलेबस में किया गया बड़ा बदलाव, अब एक साथ होगी परीक्षा
[widget id=”custom_html-2″]
CTET Exam 2023 :
CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली CTET परीक्षा 2023 को लेकर इस बार अभ्यर्थियों के बीच काफी ज्यादा असमंजस की स्थिति है. ऐसा इसलिए क्यूंकि इस बार होने वाली CTET परीक्षा को लेकर कई अहम तरह के बदलाव किये गए हैं. और इन बदलावों की सूचना CBSE ने 9 जून को एक नोटीफिकेसन जारी कर के दी थी.
ये भी पढे : Shikshak Recruitment 2023: 38 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती जारी, 1 लाख मिलेगी सैलरी
[widget id=”custom_html-6″]
CTET Exam Latest Update : ऑफलाइन या ऑनलाइन, कैसे होगी परीक्षा ?
जैसा कि आप सभी को पता है पिछले कुछ वर्षों से CTET परीक्षा को ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित कराया जा रहा था, मगर अब एक बार फिर से इसमें बदलाव करते हुए CBSE ने इस परीक्षा को दोबारा से ऑफलाइन मोड में आयोजित कराने का महत्वपूर्ण फैसला किया है. साथ ही ये परीक्षा पुरे देश में अब एक साथ 20 अगस्त को आयोजित करायी जाएगी.
जिसमे कि पेपर 1 के लिए सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि पेपर 2 के लिए दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.
[widget id=”custom_html-2″]
CTET Exam 2023 : सिलेबस में किया गया बड़ा बदलाव ?
वहीँ आपने कई सारे सोशल मीडिया पे ऐसी वायरल खबरों को देखा होगा जिनमे सिलेबस में भी बदलाव की बात कही जा रही है, जी की पूरी तरह से फेक है अर्थार्त सीधे शब्दों में कहें तो CTET परीक्षा 2023 के सिलेबस में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
लेटेस्ट सिलेबस की जानकारी आप CTET के आधिकारिक नोटीफिकेसन से चेक कर सकते है.
ये भी पढे : CTET Exam 2023 : सर्टिफिकेट मान्यता में हुआ बदलाव, सभी के लिए बड़ी खबर
[widget id=”custom_html-6″]
|