Bihar Gramin Karya Vibhag: 10 हजार से अधिक पदों पर बंपर बहाली

Bihar Gramin Karya Vibhag: 10 हजार से अधिक पदों पर बंपर बहाली

बिहार ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा यह भर्ती अलग-अलग प्रकार के कई सारे पदों कनीय अभियंता और सहायक अभियंता , सर्वेयर , क्लर्क के आलावा चतुर्थवर्गीय पदों के लिए निकाली जाएगी। जिसमें से इंजीनियर, चपरासी ऑपरेटर, हेल्पर, चपरासी, हेड क्लर्क, चौकीदार एवं कार्यालय परिचारी जबकि संविदा वाले पदों में ओपरेटर ,आईटी बॉय , क्वालिटी लैब असिस्टेंट , क्वालिटी लैब खलासी , मेट , रोड कुली जैसे बहुत सारे पद शामिल होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि सभी पद को मिलाकर कुल 10 हजार से अधिक पदों पर यह भर्ती ली जाएगी। जल्द ही इसके लिए आवेदन शुरू किया जाएगा।

[widget id=”text-160″]

Bihar Gramin Karya Vibhag: 10 हजार से अधिक पदों पर बंपर बहाली

Download SarkariExam Mobile App

 

Bihar Rural Works Department Vacancy 2022

इंजीनियर से लेकर चतुर्थवर्गीय पदों पर बहाली का प्रस्ताव राज्य मंत्रिमंडल को भेजा जाएगा। स्थाई पदों पर बहाली संबंधित बोर्ड/आयोग के माध्यम से की जाएगी। जबकि संविदा वाले पदों की बहाली बेल्ट्रॉन या एजेंसी के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से बोर्ड/आयोग को अधियाचना भेजी जाएगी।

[widget id=”text-160″]

1. इस भर्ती में कुल 6 हजार पद स्थाई और 4 हजार पद संविदा से भरे जाएंगे।
2. नियुक्त होने वाले कर्मियों को कार्य प्रमंडल, गैर प्रमंडल सर्किल, मुख्य अभियंता के कार्यालय के अलावा मुख्यालय में पोस्टिंग की जाएगी।
3. विभाग में स्वीकृत पदों की तुलना में एक तिहाई पद खाली है। इसके अलावा विभाग को सालाना 300 करोड से अधिक खर्च होने की उम्मीद है।
4. इन पदों के लिए जल्द ही बिहार सरकार की ओर से अधिकारिक विज्ञापन जारी किया जाएगा और उसमें बताया जाएगा कि यह बहाली के लिए कब से कब तक आवेदन लिए जाएंगे और बहाली कब तक पूरी हो जाएगी।

Download SarkariExam Mobile App

बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग में 10 हजार से अधिक पदों पर बंपर बहाली होने वाली है। बताया जा रहा है कि इस भर्ती में कुल 10,147 विभिन्न पद होने वाले हैं। इसमें से लगभग 6 हजार पद स्थाई बल्कि 4 हजार पद संविदा से भरे जाएंगे। संविदा वाले पदों की संख्या भविष्य में और भी बढ़ाई जा सकती है। इसमें इंजीनियर से लेकर चतुर्थवर्गीय तक के पदों की बहाली ली जाएगी। बता दें कि इसके तहत स्वीकृत किए गए कर्मियों को कार्य प्रमंडल, गैर प्रमंडल सर्किल, मुख्य अभियंता के कार्यालयों के अलावा मुख्यालय में पोस्टिंग की जाएगी।

Leave a Comment