Bihar Court Vacancy 2022 : बिहार सिविल कोर्ट में 7692 पदों की भर्ती जारी
Bihar Court Vacancy 2022 : बिहार में नौकरी का इंतजार कर रहें युवाओं के लिए आ गयी है एक बड़ी खुशखबरी. जैसा कि राज्य के सिविल कोर्ट में बम्पर भर्ती के लिए नौकरी का पिटारा अब खुल चूका है, एवं इस भर्ती के पिटारे में युवाओं के लिए 7692 पदों पे नौकरी के खजाना खोला गया है, जिसके अंतर्गत सिविल किर्त के अंतर्गत आने वाले कई सरे पद शामिल है. तो किन किन पदों के लिए निकाली गयी है ये भर्तियाँ ? और क्या है इसकी योग्यता ? पूरी जानकारी आपको बताएँगे आज की इस पोस्ट में.
[widget id=”text-160″]
Download gb Watsapp.app
Bihar Court Vacancy 2022 : 7692 पदों पे निकली भर्ती
बिहार (पटना) सिविल कोर्ट द्वारा एक नयी भर्ती की सूचना जारी की गयी है जिसके माध्यम से क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर – सह गवाही लेखक एवं चपरासी पदों के भर्ती की जाएगी. रिक्तिवार पदों संख्यां कुछ इस प्रकार है :
क्लर्क – 3325 पद
स्टेनोग्राफर – 1562 पद
कोर्ट रीडर – सह गवाही लेखक – 1132 पद
चपरासी – 1673 पद
[widget id=”text-160″]
Bihar Court Vacancy 2022 : क्या है योग्यता ?
बिहार सिविल कोर्ट में 7692 पदों के इस भर्ती के लिए राज्य का हर युवा आवेदन कर सकता है चाहे वो 10वीं पास हो या फिर ग्रेजुएट, जी हाँ, बिहार सिविल कोर्ट भर्ती 2022 के लिए 10वीं, 12वीं पास अथवा ग्रेजुएट छात्र सभी आवेदन कर सकते है. 10वीं / 12वींपास छात्र चपरासी (ग्रुप डी) और ग्रेजुएट छात्र स्टेनोग्राफर, (कोर्ट रीडर – सह गवाही लेखक) एवं क्लर्क के पदों के लिए आवेदन योग्य है.
Download gb Watsapp.app
Bihar Court Vacancy 2022 : क्या है उम्र सीमा ?
बिहार सिविल कोर्ट की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है.
Download SarkariExam Mobile App
Bihar Court Vacancy 2022 : कैसे करना है आवेदन ?
बिहार (पटना) सिविल कोर्ट की इस बम्पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है. यानि की इस भर्ती में आवेदन करने हेतु आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा जो कि 20 सितम्बर 2022 से भरा जायेगा. इन पदों पे आवेदन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर 2022 रखी गयी है.
बिहार सिविल कोर्ट भर्ती 2022 के लिए आवेदन करें – Click Here