Bihar 20 Lakh Vacancy : सरकार ने उठाया कदम, 20 लाख भर्ती की सूचना जारी देखें डिटेल
Bihar 20 Lakh Jobs 2022 :
जैसा कि बिहार में नवनिर्मित सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने प्रदेश के युवाओं को 20 लाख नौकरी देने का बड़ा एलान किया था, जिसके तहत सरकार की तरफ से अब पहला कदम भी बढ़ा दीया गया है. 20 लाख नौकरी देने का ये वादा सीएम नितीश कुमार की ओर से 15 अगस्त ‘स्वंत्रता दिवस’ को उनके भाषण के दौरान आया था. जहाँ उन्होंने कहा था की उनकी सरकार द्वारा ही जल्द ही प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 20 लाख नौकरी की सौगात सौंपी जाएगी.
[widget id=”text-160″]
Download SarkariExam Mobile App
Bihar 20 Lakh Jobs : सरकार ने माँगा था ब्यौरा –
सीएम नितीश कुमार के इस बड़े एलान के बाद सरकार ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों जैसे सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग ने सबंधित विभागों और जिलों से खाली पड़े पदों की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. जिसके बाद से यह उम्मीद जताई जा रही थी की सरकार के अपने किये वादे को लेकर गंभीर है और बहुत ही जल्द कई बड़ी भर्तियों की सूचना जारी कर सकती है.
[widget id=”text-160″]
Bihar 20 Lakh Jobs : सरकार ने उठाया कदम, –
मुख्यमंत्री के एलान के बाद बिहार के शिक्षा मंत्री ने भी इस बाबत एक बड़ी घोषणा करते हुए इस वादे के प्रति पहला कदम बढ़ा दिया है. बीते रविवार को शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सीएम ने जो घोषणा की है उसे जरुर पूरा किया जायेगा और 20 लाख में 20 भी कम नौकरी नहीं दी जाएँगी और ये नौकरियाँ सिर्फ बिहार के लोगों को ही मिलेंगी. उन्होंने कहा की प्रदेश के शिक्षा विभाग में बहुत ही जल्द 3.5 लाख पदों पे बहाली के लिए नोटीफिकेसन जारी किया जायेगा, अच्छी तरह से परीक्षाएं आयोजित करायी जाएँगी और क्वालिटी टीचरों की भर्ती की जाएगी. पटना के गाँधी मिदन में लाखों लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे और वहां का नजारा भी अद्भुत होगा.
Video देखें पैसे कमाए – Click Here
इन विभागों में हो सकती है भर्ती :
बिहार की सभी सरकारी नौकरियों की जानकारी देखिये – Click Here
तमाम ख़बरों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिक्षा विभाग की बहाली के बाद सरकार का अगला कदम पुलिस विभाग की ओर होगा सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट, सहायक जेलर और सिपाही जैसे पद शामिल होंगे जिसका की ब्यौरा विभाग ओर से सरकार को भेज दिया गया है. साथ ही कृषि विभाग की तरफ से भी विभाग के खाली पदों की भर्ती की रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गयी है.