Azadi Ka Amrit Mahotsav : आपको पता है ? आजादी के समय क्या था पेट्रोल, डीजल, सोना, चॉदी का रेट
Azadi Ka Amrit Mahotsav : सबसे पहले आप सभी को स्वंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें. आज हम मना रहें हैं अपने देश का 75वां आजादी दिवस. जैसा कि आज हमारे देश को आजाद हुए 75 वर्ष पुरे हो चुके हैं और इन 75 वर्षों में बहुत कुछ बदला है हमारे देश में और काफी कुछ बदलते तो हमने और आपने भी देखा है, मगर क्या आपने कभी ये सोचा है कि आज से ठीक 75 साल पहले यानि की आजादी के वक़्त हमारे देश में क्या था पेट्रोल, डीजल, सोना, चॉदी का रेट? अगर नहीं तो आइये आज हम आपको बताते हैं, उस वक़्त के पेट्रोल, डीजल, सोना, चॉदी आदि के भाव.
Rate Difference in 1947 vs 2022 :
[widget id=”text-160″]
ऐसी ही अन्य जानकारी देखने के लिए विजिट करें – Click Here
आजादी के समय मतलब साल 1947 के समय में और अब के समय के हर चीजों के भाव में कई सौ गुना का अंतर है. उस वक़्त भी चीजों के दाम बढ़ते थे मगर पैसों में और ये उस वक़्त की महंगाई थी वहीँ आज दाम बढ़ते हैं रुपये में जो की हमारे लिए महंगाई है. तो जरा नजर डालिए आज के समय और बीते 75 सालों के चीजों के दामों पर.
Download Mobile App
आजादी के वक़्त अर्थात साल 1947 में सोना 88.62 रुपये प्रति दस ग्राम था जो की आज 52 हजार रुपये दस ग्राम है. आंकड़ों के अनुसार बात करें तो ये बढ़ोत्तरी लगभग 527 गुना है.
वहीँ अगर चांदी के भाव की बात करें तो आज के समय में चांदी 62 हजार के आस पास है जो कि उस वक़्त 107 रुपये प्रति किलो थी. मतलब की 684 गुना की बढ़ोत्तरी.
[widget id=”text-160″]
Download Whatsapp GB Status Saver App
1947 और 2022 में कुछ जरुरी चीजों के दाम :
आलू : साल 1947 में 25 पैसे प्रति किलो और आज 30 रुपये प्रति किलो
चीनी : साल 1947 में 40 पैसे प्रति किलो और आज 42 रुपये प्रति किलो.
चावल : साल 1947 में 12 पैसे प्रति किलो और आज 40 रुपये प्रति किलो.
पेट्रोल : साल 1947 में 25 पैसे प्रति लीटर और आज 97 रुपये प्रति लीटर.
साइकिल : साल 1947 में 20 रुपये मिल जाती थी जो की अब हो गयी 8 हजार के करीब.
तो कैसा लगा आपको आज का ये रेट ? इसे अपने दोस्तों तक भी शेयर करियेगा.
Download Whatsapp GB Status Saver App
धन्यवाद !
Happy Independence Day