Bihar Udyami Yojana: सरकार की बड़ी पहल, मिलेगा 10 लाख रूपये का सीधा लाभ

Bihar Udyami Yojana: सरकार की बड़ी पहल, मिलेगा 10 लाख रुपए का सीधा लाभ

यह योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू किया है जिसके अंतर्गत बिहार राज्ये के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अति पिछड़ा वर्ग/ महिला/ युवा को बिहार सरकार की तरफ से 10 लाख रूपए का प्रोत्शाहन राशि दिया जायेगा ताकि वे बिहार में उद्योग स्थापित कर सके । इस योजना के माध्यम से, बिहार सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है की बिहार में उद्योगों की स्थापना किया जा सके ताकि बिहार में अधिक से अधिक रोजगार उत्पन्न किया जा सके।

[widget id=”text-160″]

Bihar Udyami Yojana 2022

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2022 के माध्यम से बिहार में बेरोजगारी की दरों में कमी आएगी और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अति पिछड़ा वर्ग/ महिला/ युवा नागरिको को आर्थिक सहायता मिलेगा । जिससे वे अपना खुद का उद्योग शुरू कर पाए ।

Download SarkariExam Mobile App

 

Bihar Udyami Yojana के अंतर्गत लाभार्थीओ की योग्यता

1. आवेदक को बिहार का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है ।

2. आवेदक अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अति पिछड़ा वर्ग/ महिला/ युवा वर्ग का हो ।

3. आवेदक कम से कम 10+2 या इंटरमीडिएट, आई टी आई, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा या समकक्ष उत्तीर्ण हो ।

4. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो ।

5. आवेदक इकाई प्रोप्राइटरशिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म, LLP अथवा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हो ।

6. पार्टनरशिप फर्म उद्यमी द्वारा अपने निजी PAN पर किया जा सकता है ।

7. प्रस्तावित फर्म के नाम से चालु खाता (Current Account) हो ।

[widget id=”text-160″]

 

Bihar Udyami Yojana हेतु दस्तावेज

1. स्थायी निवास प्रमाण पत्र

2. मैट्रिक प्रमाण पत्र (जन्म तिथि के सत्यापन के के लिए)

3. इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र

4. जाती प्रमाण पत्र (पिता के नाम से)

5. आधार कार्ड

6. पैन कार्ड

7. फोटो (तुरंत खींचा हुआ पासपोर्ट साइज 120 KB)

8. हस्ताक्षर का नमूना (अधिकतम 120 KB)

9. Current Account संकल्प के निर्गत की तिथि SC/ ST के लिए दिनांक 17/05/2018 के बाद का साक्ष्य के साथ

Video देखें पैसे कमाए – Click Here

 

बिहार उद्यमी योजना के अंतर्गत किन-किन व्यवसाय पर लोन मिलेगा?

  • अगरबत्ती उत्पादन (Agarbatti Manufacturing)
  • अल्यूमिनियम फर्निचर का निर्माण (Aluminium Furniture/ Fabricator)
  • आइसक्रीम उत्पादन (Ice Cream Manufacturing)
  • आई0 टी0 बिजनेस केन्द्र (IT Business Centre)
  • आचार, मुरब्बा उत्पादन (Pickles Manufacturing Unit)
  • आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादन (Atta, Sattu & Besan Manufacturing)
  • आभूषण निर्माण वर्कशॉप (Gold Manufacturing Workshop)
  • एयर कंडिसन रिपेयरिंग (Air Conditioner repair Service)
  • एल0 ई0 डी0 बल्ब/सजावटी बल्ब निर्माण (LED Bulb/Decorative Bulb Manufacturing)
  • ऑटो गैरेज (Auto Garage)
  • कंक्रीट ह्यूम पाईप (R.C.C. Spun Hume Pipe)
  • कम्प्यूटर हार्डवेयर एसैम्बलिंग एवंनेटवर्किंग (Computer Hardware Assembling Maintenance & Networking)
  • कसीदाकारी (Knitting Machines & Garments)
  • कार्नफ्लेक्स उत्पादन (Corn Flakes Manufacturing)
              • काष्ठ कला आधारित उद्योग (Wood based Craft Industries)
              • कूलर निर्माण (Cooler Manufacturing)
              • कृषि यंत्र निर्माण (Agri Equipment Manufacturing Unit)
              • केला रेशा निर्माण (Banana Fibre)
              • केश तेल का उत्पादन (Manufacturing of Hair Oil)
              • अन्य (Others)

              [widget id=”text-160″]

              ये भी पढे-

              Leave a Comment